कृति सेनन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस स्टार्स में से एक हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। यहां बिना किसी गॉडफादर के अपने दम और टैलेंट पर एक्ट्रेस ने अपनी पहचान बनाई। हालांकि, उनका ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। उन्होंने सबसे पहले मॉडलिंग में अपने पैर जमाए और फिर ‘हीरोपंती’ में काम कर बॉलीवुड में अपना कदम रखा। इस मूवी में उनके साथ अभिनेता टाइगर श्रॉफ दिखाई दिए और दोनों की पहली मूवी ही हिट हो गई।
इसके बाद कृति बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फेमस स्टार में से एक बन गई। फिर उन्होंने शाहरुख खान और काजोल के साथ ‘दिलवाले’ में काम किया। इसके बाद उन्होंने ‘बरेली की बर्फी’, ‘लुका छुपी’, ‘हाउसफुल 4’ सहित कई हिट फिल्में दीं और ‘मिमी’ में अपने बेस्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। हालांकि, कृति सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बनीं, बल्कि वह धीरे-धीरे करके इन्वेस्टर और सक्सेसफुल बिजनेस वुमन भी बन गईं। उन्होंने एक्टिंग के अलावा अपना ब्यूटी और फिटनेस ब्रांड भी लॉन्च किया।
कृति सेनन ने 11 साल में की 20 फिल्में, 6 हिट 7 फ्लॉप और 2 एवरेज, कुछ ऐसा रहा एक्ट्रेस का करियर ग्राफ
कृति ने बनाया 100 करोड़ का स्किनकेयर ब्रांड
एक एक्ट्रेस होने के नाते कृति सेनन हमेशा मेकअप और ग्लैमर से घिरी रही हैं और ऐसे में उन्होंने अपने पेशे से सीख लेकर साल 2023 में अपना स्किनकेयर ब्रांड ‘हाइफन’ लॉन्च किया। एक बार एनडीटीवी से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि मैं स्किन की देखभाल करने की शौकीन हूं और कोविड के दौरान मुझे स्किनकेयर को समझने का मौका मिला।
जिसके बाद एक्ट्रेस ने PEP टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर इस ब्रांड की स्थापना की, जो mCaffeine ब्रांड की मूल कंपनी है। फोर्ब्स के अनुसार, इस ब्रांड ने लॉन्च के पहले ही साल में 100 करोड़ रुपये कमाए। ‘हाइफन’ अब कटरीना कैफ की ‘के ब्यूटी’, मीरा राजपूत की ‘अकाइंड’ और आशका गोराडिया की ‘रेनी कॉस्मेटिक’ जैसे अन्य सेलिब्रिटी ब्यूटी ब्रांड्स से मुकाबला कर रहा है।
फिटनेस ब्रांड की भी हैं मालिक
2023 में ‘हाइफन’ के लॉन्च से पहले कृति सेनन ने साल 2022 में अपने फिटनेस ब्रांड ‘द ट्राइब’ की सह-स्थापना की थी। अपने ब्यूटी ब्रांड की तरह ‘द ट्राइब’ भी उनके फिल्मी सफर से इंस्पायर्ड था। उन्होंने राज शमनी के साथ बात करते हुए बताया था कि कोविड-19 के समय और ‘मिमी’ की शूटिंग के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था।
उस समय जिम भी बंद थे, इसलिए उन्हें अपना वजन कम करना मुश्किल लगने लगा। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा वजन 15 किलो बढ़ गया और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। इस दौरान वह 4 ट्रेनर्स से मिलीं और वर्चुअल सेशन के जरिए उन्होंने अपने कमरे में वर्कआउट करते हुए वजन कम किया और इसी तरह उन्हें अपने ट्रेनर्स के साथ अपना फिटनेस ब्रांड लॉन्च करने का आईडिया आया। फिर उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके जुहू में पहला फिटनेस स्टूडियो खोला और साल 2024 में मुंबई के एक और पॉश इलाके बांद्रा में दूसरा स्टूडियो लॉन्च किया।
कृति के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी
ब्यूटी ब्रांड और फिटनेस में हाथ आजमाने के बाद एक्ट्रेस ने ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ नाम का एक प्रोडक्शन हाउस खोला। वहीं, मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कृति सेनन हाल ही में मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में एक आलीशान अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई हैं। बताया जा रहा है कि कृति इस अपार्टमेंट के लिए 17 लाख रुपये किराया दे रही हैं। केएल राहुल और अभिनेता जावेद जाफरी जैसी अन्य हस्तियां भी इसी बिल्डिंग में रहती हैं।
वहीं, जीक्यू के अनुसार, कृति ने साल 2024 में अलीबाग में 2,000 वर्ग फुट का एक प्लॉट भी खरीदा है। इस जमीन की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है। अमिताभ बच्चन ने भी इसी लग्जरी प्रोजेक्ट में 10,000 वर्ग फुट का प्लॉट खरीदा था।
