‘द कपिल शर्मा शो’ इंडियन टेलीविजन का नंबर वन कॉमेडी शो है, जिसे देश ही नहीं विदेश में लोग बेहद पसंद करते हैं। शो एक बार फिर नए सीजन के साथ आ रहा है। 21 अगस्त को कपिल शर्मा अपना नया लुक भी शेयर किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने अपने शो के नए सीजन का जिक्र किया था। दर्शक बीते कुछ महीनों से कपिल शर्मा शो के वापस शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन शो में सपना का किरदार निभाने वाले सबके चहिते कृष्णा अभिषेक अब शो में नहीं लौट रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मेकर्स ने शो के नए सीजन में कई बदलाव किए हैं। हर कोई नए अवतार में नजर आने वाला है। कपिल शर्मा शो में इस बार कुछ नए किरदार भी देखने को मिलेंगे। जबकि कृष्णा शो का हिस्सा नहीं रहेंगे। ये सीजन कबसे शुरू हो रहा है फिलहाल इसकी घोषणा नहीं की गई है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक भारती सिंह भी इस सीजन के हर एपिसोड में नहीं दिखेंगी। इस खबर पर भारती सिंह ने खुद बताया कि वो कुछ दिनों के लिए ब्रेक पर हैं। वो ‘सा रे गा मा पा’ लिल चैंप- 9 भी कर रही है। तो वो कपिल शर्मा शो में रेगुलर नहीं आएंगी, लेकिन बीच-बीच में वो आती रहेंगी।
एग्रीमेंट इश्यू के कारण कृष्णा नहीं करेंगे शो
जब कृष्णा अभिषेक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एग्रीमेंट इश्यू के कारण वो ये शो नहीं कर रहे हैं। बता दें कि कृष्णा अभिषेक कपिल शर्मा और उनके शो की टीम के साथ यूएस टूर पर थे। जिसके कारण ये शो भी ऑफएयर किया गया था। लेकिन अब शो के नए सीजन के साथ ही कृष्णा शो का साथ छोड़ने की बात कर रहे हैं। जिससे फैंस काफी दुखी हैं।
अक्षय कुमार होंगे पहले गेस्ट
बता दें कि कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मुंबई की फिल्म सिटी में ‘The Kapil Sharma Show’ के लिए आज से ही शूट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस सीजन के पहले गेस्ट शो में सबसे ज्यादा बार आने वाले बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार होने वाले हैं। अक्षय अपनी आगामी फिल्म ‘कटपुतली’ को प्रमोट करने आ रहे है। जैकी भगनानी द्वारा निर्मित है, जो 2 सितंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।