कॉमेडी नाइट्स बचाओ में पार्च्ड फिल्म की एक्ट्रेस तनिष्ठा को ‘काला’ कहने का मामला चैनल के माफी मांगने के साथ भी खत्म नहीं हुआ है। अब इस शो की एक अहम कड़ी कृष्णा अभिषेक ने इस बात पर कमेंट किया है। उनका कहना है कि वह तनिष्ठा के इस तरह के रिएक्शन से हैरान हैं। उन्हें इस शो का हिस्सा बनने के लिए हां कहने से पहले शो देख लेना चाहिए था। जब वो सेट पर आईं तो सबसे पहले मुझसे मिली थीं। तनिष्ठा ने मुझे बताया कि उन्होंने हमारा शो या AIB रोस्ट कभी नहीं देखा। जब शो शुरू हुआ तो मैं देख रहा था कि वो अनकंफर्टेबल हो रही थीं। मैंने यह बात शो के डायरेक्टर को भी बताई थी। तनिष्ठा शो पर बिल्कुल भी इंजॉय नहीं कर रही थीं और दो-तीन सेग्मेंट शूट होने के बाद वह फिल्म की कास्ट (राधिका आप्टे, डायरेक्टर लीना यादव) के साथ निकल गई थीं।
कृष्णा ने कहा, वह इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं। शो के दौरान सभी मुझसे मिले। लीना भी शो के फॉर्मैट से वाकिफ थीं वो इंजॉय कर रही थीं। तनिष्ठा ने कभी हिंदी टीवी नहीं देखा। वह हमसे सैलेड और बर्गर, एक अमेरिकन कॉमेडी की उम्मीद रख रही थीं और हमने उन्हें मसालेदार देसी वड़ा पाव दिया। कृष्णा और भारती इसी तरह लोगों को रोस्ट करते हैं।
जब कृष्णा से पूछा गया कि क्या किसी के रंग या उसकी बॉडी पर कमेंट करना ठीक है तो उन्होंने कहा, हम भारती को भी बहुत कुछ कहते हैं। मोटी, भैंस सब और क्या नहीं। लेकिन बोलने का ढंग होता है और तनिष्ठा इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं। मुझे उनसे कोई दुश्मनी नहीं है। मैं महिलाओं की इज्जत करता हूं। साथ ही अगर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं उनसे माफी भी मांगता हूं। लेकिन हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।
बता दें कि पिछले शुक्रवार (23 सितंबर) को रिलीज हुई फिल्म ‘पार्च्ड’ में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी कलर्स टीवी के रोस्ट शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा’ से शूट के दौरान उठकर चली आईं थीं। ऐसा उन्होंने शो के दौरान उनकी त्वचा के रंग को लेकर की गई टिप्पणी पसंद नहीं आने के चलते किया। इस बात को लेकर उन्होंने फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने शो के दौरान वॉक आउट कर जाने की बात को विस्तृत तरीके से बताया है। 35 वर्षीय यह अभिनेत्री अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए शो पर गई थीं। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि उन्हें यह तो बताया गया था कि शो एक रोस्ट या इनसल्ट कॉमेडी फॉर्मेट को फॉलो करता है लेकिन उनके साथ बुलींग की जाएगी इसका उन्हें अंदाजा नहीं था। तनिष्ठा के सोशल मीडिया पर अपने एक्सपीरियंस शेयर करने के बाद चैनल ने माफी भी मांगी थी।
Read Also:‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा’ में पार्च्ड फेम तनिष्ठा चटर्जी को कहा ‘कलूटी’

