ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya) को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है। लेकिन ‘कॉफी विद करण'(Koffee With Karan) के चौथे सीजन में उन्हें प्लास्टिक कहकर बुलाया गया था। ‘आशिक बनाया आपने’ एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने उनकी सुंदरता पर सवाल खड़े कर दिए थे। हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी।

इमरान हाशमी ने कहा था कि उन्होंने ऐसा जवाब कॉफी हैंपर जीतने के लिए दिया था। और वह जानते थे कि इसका बड़ा मुद्दा बन सकता है। साल 2014 में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में कहा था, “मेरा ऐसा कुछ मतलब नहीं था। मैं ऐश्वर्या का बहुत बड़ा फैन हूं। ये शो का फॉर्मेट है। अगर मैं न कहता तो हैंपर नहीं जीतता।”

“मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। मैं हमेशा से उनके काम का फैन रहा हूं। मुझे पता था कि लोग इसको बड़ा बना देंगे। तो क्या हुआ। लोग हमेशा ही छोटी-छोटी चीजों का बतंगड़ बना देते हैं।”

ऐश्वर्या ने छोड़ दी थी फिल्म
लेकिन लगता है ऐश्वर्या ने उन्हें माफ नहीं किया। जूम की खबर के मुताबिक ऐश्वर्या ने एक फिल्म करने से मना कर दिया था, क्योंकि इमरान खान उसका हिस्सा थे। साल 2019 में उन्होंने फिल्मफेयर में कहा था कि उनके बारे में जो सबसे खराब बात अब तक कही गई कि वो फेक और प्लास्किट हैं। हाल ही में इमरान हाशमी का वीडियो फिर से सामने आाया है, जिसपर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों को ऐश्वर्या राय की विनम्रता काफई पसंद आती है, इसलिए लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

बता दें कि ऐश्वर्या राय और इमरान हाशमी, दोनों ही अपने करियर में अच्छा कर रहे हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन में नंदिनी के किरदार में नजर आई थीं। वहीं इमरान हाशमी अगले साल फिल्म टाइगर-3 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो खलनायक की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में उनका सामना सलमान खान से होगा।