बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म ‘फुटपाथ’ से की थी। इसके बाद मर्डर, आशिक बनाया आपने, अकसर जैसी कई हिट फिल्में दीं। बॉलीवुड में उनकी छवि रोमांटिक अभिनेता की है, लेकिन निजी जिंदगी में वो बेहद साधारण हैं।
पंडित की बात मानकर बदला था नाम: कम ही लोग जानते हैं कि इमरान हाशमी ने फिल्म में डेब्यू करने से पहले अपना नाम बदला था। दरअसल, एक पंडित ने उन्हें सुझाव दिया था कि या तो वो अपना नाम फरहान रख लें, या फिर इमरान में से एक ‘ए’ निकाल दें। जिसपर उन्होंने अपना नाम फरहान रख लिया था।
पहली फिल्म से निकाल दिए गए थे इमरान: साल 2001 में वह फिल्म ये जिंदगी का सफर में डेब्यू करने वाले थे। बाद में फिल्ममेकर को लगा कि वो उस रोल के लिए सही नहीं थे। जिसके बाद इमरान को फिल्म से निकाल दिया गया। फिर उन्होंने अपना नाम वापस इमरान रख लिया था।
एक्टर नहीं बनना चाहते थे इमरान हाशमी: अपने हर किरदार में खो जाने वाले इमरान कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। वो फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर रहना चाहते थे। एक्टर बनने से पहले उन्होंने दमदार एक्टर कभी भी एक्टिंग की इस रंगीन दुनिया में कदम नहीं रखना चाहता था। वह इस फील्ड में अचानक ही आ गए थे।
कैमरा फेस करने से लगता है डर: करीब 40 फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करने के बाद भी इमरान हाशमी कैमरे से डरते हैं। उन्होंने खुद बताया था कि उन्हें कैमरा फेस करने में बहुत डर लगता है। इसके बावजूद इमरान बचपन से ही एक्टिंग करते आए हैं। एक्टर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टीवी विज्ञापनों में काम किया है। उन्हें लगता था कि लोग उन्हें जज करेंगे।
हिंदी फिल्में नहीं देखते इमरान: कॉफी विद करण पर इमरान बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। जहां उन्होंने बताया था कि वो हिंदी फिल्में नहीं देखते। उन्होंने केवल एक-दो हिंदी फिल्में ही देखी हैं। वो अग्रेजी फिल्में देखना पसंद करते हैं।