बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म के कलेक्शन ने कई रिकॉर्ड तोड़ो हैं। ऐसे में यह फिल्म शाहरुख खान की सबसे बड़ी हिट मानी जा रही है। फिल्म में लोगों को शाहरुख खान के साथ सलमान खान का कैमियो बेहद पसंद आया है। जिसके चलते यशराज फिल्म्स की ओर से हाल ही में ये एलान किया गया है कि आने वाले समय में सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आएंगे।
इस फिल्म का नाम ‘टाइगर वर्सेज पठान’ होगा। इस टाइटल से ये तो साफ हो गया है कि यशराज फिल्म्स स्पाई यूनीवर्स की अगली फिल्म में सलमान और शाहरुख एक साथ टकराते हुए नजर आएंगे। ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद को मिली है।
सिद्धार्थ ने किंग खान की पठान का भी डायरेक्शन किया था। ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की शूटिंग की शुरूआत अगले साल जनवरी के महीने से शुरू हो जाएगी। इसी बीच फिल्म के बजट को लेकर खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म का तगड़ा बजट रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करोड़ों नहीं बल्कि अरबों में बताया जा रहा है।
कितना होगा ‘टाइगर वर्सेज पठान’ का बजट
‘टाइगर वर्सेज पठान’ दो बड़े अभिनेताओं के साथ एक बड़े पैमाने पर बनने वाली फिल्म है। यह फिल्म ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ से भी महंगी होने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘पठान’ को 200 से 250 करोड़ रुपए की लागत में बनाया गया था। वहीं ‘टाइगर 3’ का बजट भी 200 से 225 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में सूत्र से मिली जानकारी के हवाले से बताया गया कि फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। इस वजह से इसका बजट ज्यादा होगा। आदित्य चोपड़ा और उनकी टीम ने ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ के लिए 300 करोड़ रुपए का बजट लॉक किया है। इसमें सलमान-शाहरुख की फीस शामिल नहीं है। दरअसल, वो दोनों फिल्म की प्रॉफिट में हिस्सा लेते हैं।
पठान ने की इतनी कमाई
बता दें कि शाहरुख खान की पठान ने दुनियाभर में इस फिल्म ने 1050 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। आने वाले समय में शाहरुख खान एक बार फिर फिल्म ‘जवान’ से सिनेमाघरों में तबाही मचाने वाले हैं। इसके अलावा शाहरुख खान के पास राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ भी है, जिसमें वह तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘किसी का भाई किसी की जान’नजर आएंगे। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।