अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को रिलीज होने में अब बस 2 दिन बचे हैं। ऐसे में इसके मेकर्स, कास्ट और अन्य टीम के लोग इसे लेकर काफी खुश हैं। फिल्म में सनी देओल, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। हालांकि, फिल्म रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक अजीब सा ट्रेंड चल रहा है, जिसमें लोग अपनी-अपनी वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और उसमें लिख रहे हैं कि अगर अहान शेट्टी ने इस रील पर कमेंट कर दिया, तो वह ‘बॉर्डर 2’ देखने जाएंगे।

ऐसे में अहान शेट्टी भी जितना हो सकता है, फैंस की रील्स पर कमेंट कर रहे हैं। अब इस ट्रेंड में उनके जीजा यानी क्रिकेटर केएल राहुल भी शामिल हो गए हैं। केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अहान शेट्टी से ‘बॉर्डर 2’ देखने के लिए अजीब सी मांग की है। इस पर सिर्फ अभिनेता ने ही नहीं, बल्कि उनके ससुर एक्टर सुनील शेट्टी ने भी रिएक्ट किया है, जो अब वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: Border 2: ‘कुछ राम कभी लौटे ही नहीं’, भारतीय सशस्त्र बलों को इमोशनल ट्रिब्यूट, ‘बॉर्डर 2’ से ‘द ब्रेव्स ऑफ द सॉइल’ ट्रेलर देख भर आयेंगी आंखें

केएल राहुल ने रखी ये मांग

क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ग्राउंड में मैच की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “अगर अहान शेट्टी ने इस वीडियो पर कमेंट किया, तो मैं ‘बॉर्डर 2’ दो बार देखूंगा।” इसके बाद उन्होंने साइड कैप्शन में लिखा कि आवाज पहुंचनी चाहिए।

सुनील शेट्टी ने किया रिएक्ट

अपने जीजा का यह पोस्ट देख कर अहान भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने लिखा, “भाई दो बार नहीं, चार बार देखना पड़ेगा।” इसके अलावा अथिया शेट्टी और ससुर सुनील शेट्टी ने हंसने वाले इमोजी भेजे।

बता दें कि ये फिल्म गणतंत्र दिवस से पहले 23 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है। ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 28 सालों बाद सिनेमाघरों में दस्तक दे रहा है।

यह भी पढ़ें: Border 2 Advance Booking: 24 घंटे में बिके 50 हजार टिकट्स, क्या ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘बॉर्डर 2’