शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मूवी में किंग खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। शाहरुख के फैंस इस बात को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, और अब मेकर्स ने रिलीज डेट के साथ फिल्म के जबरदस्त विजुअल्स शेयर किए हैं। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास देखने को मिलेगा?
किंग फिल्म साल 2026 के आखिर में रिलीज होगी, और इस बात पर अब आधिकारिक मुहर भी लग गई है। फिल्म को क्रिसमस के मौके पर 24 दिसंबर 2026 को रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही, यह इस साल की धमाकेदार क्लोजर और अगले साल की शानदार शुरुआत करने वाली फिल्म साबित होगी। पठान और जवान जैसी फिल्मों के बाद इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि सिनेमा लवर्स शाहरुख की फिल्मों पर कितना प्यार लुटाते हैं।
रिलीज डेट के साथ-साथ मेकर्स ने प्रशंसकों को किंग की दुनिया की एक शानदार झलक भी दिखा दी है। इसमें शाहरुख खन बोल्ड और दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। शानदर लोकेशन्स के साथ शेयर किए गए ये स्ट्रॉन्ग विजुअल्स फैंस की एक्साइटमेंट को डबल करने का काम करते हैं। बता दें कि फैंस को फिल्म के लिए सिर्फ 11 महीने का इंतजार करना होगा, और फिर फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉर्डर 2 और बैटल ऑफ गलवान के बाद किंग इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है।
यह भी पढ़ें: बैटल ऑफ गलवान का पहला गाना हुआ रिलीज, ‘मातृभूमि’ में सलमान खान ने सरहद पर दिखाया जोश
साल 2025 के आखिर में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार स्टारर धुरंधर का जादू देखने को मिला था। ठीक इसी तरह साल 2026 के आखिर में शाहरुख खान की किंग का जलवा देखन को मिल सकता है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इस साल किस सुपरस्टार की हिंदी फिल्म धुरंधर की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाती है। बता दें कि बॉर्डर 2 से भी इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है। अगर सनी देओल की फिल्म ऐसा करने में सफल नहीं हो पाती है, तो फिर सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान कमाई का कोई बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है। खैर, पूरे साल में कोई भी फिल्म कमाई का बड़ा रिकॉर्ड नहीं बना पाती है, तो सभी की नजरें आखिर में शाहरुख खान स्टारर किंग पर ही रहेगी।
