भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। खेसारी पिछले कुछ समय से फिल्मों के साथ ही विवादों को लेकर लाइमलाइट में बने हैं। कभी पवन सिंह के साथ तो कभी काजल राघवानी के साथ उनके विवाद काफी चर्चा में रहे हैं। ऐसे में अब पवन सिंह के साथ रिश्ते ठीक हुए तो एक बार फिर से काजल राघवानी के साथ उनके रिश्ते में खटास आती दिख रही है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। काजल ने हाल ही में खेसारी लाल की पोल खोली है और बताया कि वो अपने फोन में लड़कियों की न्यूड वीडियो और फोटोज रखते हैं। चलिए बताते हैं भोजपुरी एक्ट्रेस ने क्या कहा।

दरअसल, सोशल मीडिया पर काजल राघवानी के लेटेस्ट इंटरव्यू की कई वीडियो क्लिप वायरल हो रही हैं, जिसमें वो खेसारी लाल यादव के बारे में बात कर रही हैं और उनके पुराने इंटरव्यू का जिक्र कर उसका जवाब दे रही हैं। इसी में से क्लिप ये भी वायरल हो रही है, जिसमें काजल बताती हैं कि खेसारी के फोन में लड़कियों की न्यूड वीडियो और फोटो रहती हैं, जिसे उन्होंने खुद देखा है।

काजल राघवानी, खेसारी लाल को लेकर कहती हैं, ‘जैसे कि उनके मोबाइल में मैंने कई लड़कियों के न्यूड वीडियो और स्क्रीनशॉट मारे हुए फोटोज बहुत देखे हैं। वो जिस भी लड़की के साथ बात करते थे तो वो उसके साथ स्क्रीनशॉट मारते थे और सामने लड़की न्यूड रहती थी। वो ऐसे हैं, न्यूड रहती थीं लड़की और ये हंस रहे होते हैं। उनकी टीम तो और महा घटिया है।’ पूरे इंटरव्यू के वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसे यूट्यूब से हटा दिया गया है।

खेसारी के साथ काम करेंगी काजल?

इसके साथ ही काजल राघवानी का एक और वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे खेसारी के साथ काम करने को लेकर भी सवाल किया जा रहा है। इसमें उनसे सवाल किया जाता है, ‘आपकी और खेसारी की जोड़ी हिट रही है। अगर आगे आपको खेसारी के साथ काम करने का मौका मिलता है तो काम करेंगी?’ इस पर काजल जवाब देती हैं, ‘मुझे कोई इंटरेस्ट नहीं है। लोग बहुत पसंद करते हैं हमारी पेयरिंग को। लेकिन, उनकी सोच जो है उसके बाद मुझे नहीं लगता कि उनके साथ काम करना ठीक होगा। उनकी सोच काफी गिरी हुई है तो मुझे नहीं काम करना है उनके साथ।’

इसके अलावा एक्ट्रेस एक क्लिप में खेसारी के साथ अपने प्यार की बात को भी कबूलती हैं और कहती हैं कि ये जगजाहिर है। वहीं, छोड़ने को लेकर भी वो कहती हैं, ‘मैं आज दुनिया को बता देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे नहीं मैंने उनको छोड़ा है। उनकी गाने की आदत है।’

SCREEN Launch
SCREEN Launch

काजल के साथ दो साल बाद हुआ था पैचअप

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी इंडस्ट्री की हिट जोड़ी रही है। दोनों के बीच विवाद 2021 में पहली बार हुआ था। उस समय दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे। खेसारी ने काजल पर धोखा देने का आरोप लगाया था। वहीं, काजल ने पलटवार करते हुए शादी की बात कही थी। हालांकि, बाद में एक्टर ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी फिर दो साल तक उन्होंने साथ काम नहीं किया था। इसके बाद पिछले साल 2023 में खेसारी को लखनऊ के एक इवेंट में दोनों साथ में दिखे थे। काजल ने एक्टर को किस कर खूब प्यार लुटाया था। फिर ये जोड़ी एक स्टेज में भी साथ दिखी थी। ऐसे में जब लोग उनके साथ आने का इंतजार कर रहे थे कि काजल के आरोपों ने एक बार फिर से फैंस की वो उम्मीद टूट गई है। हालांकि, इन आरोपों पर अभी खेसारी की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।