भोजपुरी के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपने रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चा में रहे हैं। दोनों का विवाद और रिलेशन जगजाहिर है। विवादों के दौरान एक्टर ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया था। साथ ही एक्ट्रेस की ओर से शादी की बात कही गई थी कि वो किस तरह के धोखे की बात कर रहे हैं। क्या वो उनसे शादी करेंगे? इस विवाद के बाद दोनों में बातचीत खत्म हो गई थी। लेकिन, कुछ समय के बाद ही इनकी फिर से दोस्ती हो गई। ऐसे में हाल ही में दोनों स्टार्स बलिया में एक स्टेज शो करने के लिए पहुंचे और इस बीच उनके बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिली। वो रिश्ते को लेकर भी बात करते हुए नजर आए।

सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि काजल कहती हैं, ‘प्यार को कभी भुला नहीं जा सकता है। किसी ने मुझसे कहा था कि मोहब्बत होती तो भुला देता।’ इस लाइन को पूरा करते हुए भोजपुरी स्टार कहते हैं, ‘लेकिन क्या करें इबादत बन गई हो।’ दोनों इस दौरान काफी मस्ती मजाक करते हुए नजर आए हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ये भी कहती हैं कि वो चार साल के बाद खेसारी के साथ किसी इवेंट में नजर आई हैं। वहीं, खेसारी भी कहते हैं, ‘मुझे लगता है मैं और काजल राघवानी 4 साल के बाद स्टेज पर मिले हैं। वैसे काम के सिलसिले में मुंबई में मिलते रहते हैं। हमारा 4 साल बाद मिलन हुआ है।’

रिश्ते पर खेसारी लाल ने लगाई मुहर

खेसारी, काजल के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहते हैं, ‘जो आया उसे एक दिन जाना है। कुछ लोग समय से पहले चले जाते हैं। तुझे पता नहीं। लेकिन ये मुझे पता है कि ये खेसारी तुमसे प्यार करता है। तेरे आने का आज भी इंतजार करता है। लेकिन ये यादें हैं, जो कुछ पल के लिए हैं। इससे आगे भी जिंदगी है। हम एक-दूसरे को जानते हैं और आज अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक-दूसरे के लिए कभी प्यार करते थे। आज हम एक अच्छे दोस्त हैं। जिंदगी में अगर किसी को एक रिश्ते से पहचानेंगे तो शायद वो रिश्ता खत्म हो जाएगा। एक रिश्ते को अगर हजार रिश्तों के साथ तौल दीजिए शायद वो रिश्ता हमेशा मजबूत हो जाएगा तो इसलिए आज ये मेरी बहुत प्यार दोस्त हैं।’ इसके बाद एक्टर काजल के लिए गाना भी गाते हैं, ‘प्यार नइखे लिखल तकदीर में…।’

खेसारी ने किया Kiss, काजल ने पोछा एक्टर का मुंह

वीडियो में आगे देखने के लिए मिलता है कि काजल राघवानी, खेसारी पर प्यार लुटाती हैं और उनका मुंह पोंछती नजर आती हैं। इसके बाद एक्टर भी उन्हें Kiss करते दिखाई देते हैं। इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन कमाल का होता है। वो वाइफ को याद करते हुए कहते हैं, ‘ये केवल लोगों के लिए कर रहा हूं। सीरियस मत लेना।’ वीडियो में दोनों के बीच रोमांटिक केंमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है, जो कमाल की होती है। फिर अंत में काजल एक्टर को Kiss कर प्यार भी लुटाती हैं।

बहरहाल, खेसारी और काजल को साथ में देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। दर्शकों को उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री काफी पसंद है। ऐसे में वो एक बार फिर से दोनों को साथ में देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं और उनके नए प्रोजेक्ट्स के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि वो पर्दे पर फिर से कब लौटते हैं।