भोजपुरी सिनेमा के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो इन दिनों लगातार अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसके टाइटल को लेकर बवाल मचा हुआ है और ये सीबीएफसी के बीच फंसी हुई है। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ वो बैठे हैं और एक्ट्रेस अपने प्यार का इजहार करते हुए दिखाई दे रही हैं। चलिए बताते हैं आखिर ये माजरा क्या है।

खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी की हिट जोड़ियों में से एक रही है। इनकी केमिस्ट्री ऐसी रही है कि रियल लाइफ में लोग उन्हें पति-पत्नी मानने लगे थे। इतना ही नहीं इनके अफेयर की खबरें भी मीडिया में खूब रही हैं। विवादों के दौरान एक्टर ने धोखा देने तो एक्ट्रेस ने शादी करने की बात तक कही थी। हालांकि, अब उनका पैचअप हो गया है और वो जल्द ही स्क्रीन पर भी दिखाई दे सकते हैं। इन सबके बाद अब इस जोड़ी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काजल कह रही है कि उन्हें उनसे प्यार हो गया है और अब वो उनके साथ ही रहना चाहती हैं। खेसारी के जैसा उन्हें प्यार करने वाला और कोई नहीं मिल सकता है।

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

दरअसल, खेसारी और काजल का ये वीडियो काफी पुराना है। ये उन दिनों का वीडियो है जब दोनों ‘दबंग आशिक’ की शूटिंग रहे थे। इसी दौरान इस जोड़ी ने लहरें से बातचीत की थी और फिल्म की कहानी को लेकर बात की थी। ऐसे में प्यार को कबूलने वाली बात भी उनकी फिल्म का ही हिस्सा था, जिसे एक्ट्रेस ने बताया था कि वो फिल्म में उनसे प्यार करने लगी हैं। उनका ये वीडियो करीब 7 साल पुराना है, जो कि अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

दो बच्चों के पिता और शादीशुदा हैं खेसारी

गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव का नाम भले ही काजल राघवानी के साथ जुड़ता रहा है लेकिन, एक्टर पहले से ही शादीशुदा है। उनकी पत्नी का नाम चंदा देवी है, जो उनके साथ मुंबई में ही रहती हैं। इस शादी से उनके दो बच्चे ऋषभ और कृति हैं। ऋषभ ‘रग दे बसंती’ से भोजपुरी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, कृति ‘दुल्हनिया गंगा पार के’ से एक्टिंग बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू कर चुकी हैं।