केंद्रीय सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलकर ‘मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड‘ कर दिया गया है। पीएम मोदी का मामले पर कहना था कि देशभर से लोग उनसे खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलने का अनुरोध कर रहे थे। इस मामले को लेकर जी न्यूज के डिबेट शो ‘ताल ठोक के’ में भी चर्चा की गई, जहां सपा नेता ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सपा नेता ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि दूसरों के काम पर अपना नाम लगाना इनकी आदत हो गई है।

सपा नेता से सवाल किया गया कि खेल रत्न का नाम बदलना सही था या आपको भी इससे समस्या है? न्यूज ऐंकर के सवाल का जवाब देते हुए अनुराग भदौरिया ने कहा, “नाम बदलना अच्छी बात है, लेकिन इन्होंने काम क्या किया है। आपने खिलाड़ियों के लिए क्या किया? इनकी जब से सरकार आई है इन्होंने खिलाड़ियों के लिए तो कुछ नहीं किया।”

सपा नेता ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए आगे कहा, “न उन्हें कोच अच्छा मिल रहा है, न स्टेडियम बना है। दूसरों के काम पर अपना नाम लगाना तो भाजपा की आदत बन चुकी है। यूपी में भी सपा ने जो काम किया, उसे ये अपना नाम दे देते हैं। लखनऊ का स्टेडियम बनाया सपा ने, नाम उसे अपना दे दिया।”


अनुराग भदौरिया ने गली क्रिकेट को लेकर संबित पात्रा से सवाल किया, “खिलाड़ियों से इतना प्यार है तो IVCL की अनुमति क्यों नहीं देते। उसमें तो गांव के बच्चे खेलते हैं। अपने सीएम से इस बारे में क्यों नहीं सवाल करते।” सपा नेता के सवालों पर टोकते हुए न्यूज ऐंकर ने कहा, “आप पूछने नहीं जवाब देने बैठे हैं, मैं यहां पूछने के लिए हूं।”

न्यूज ऐंकर के टोकने के बाद भी सपा नेता का सवाल जारी रहा। इसपर न्यूज ऐंकर अमन चोपड़ा ने कहा, “इन सबके पेट में दर्द हो रहा है, ये बोल नहीं पा रहे हैं। इनका चेहरा देखिए, ये सभी परेशान हैं। ये अपना रटा-रटाया एजेंडा बता रहे हैं।”

सपा नेता की बातों पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने चुटकी लेते हुए कहा, “चाभी लग गई है और यह खत्म नहीं होने वाली। ब्रेक मारो।” बता दें कि मोदी सरकार के इस कदम को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “नरेंद्र मोदी जी, अहमदाबाद के नए स्टेडियम से अपना नाम हटाकर किसी खिलाड़ी का नाम कर दीजिए।”