Khel Ratna Award: केंद्र सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड कर दिया है। पीएम मोदी का कहना है कि इसे लेकर देशभर से लोग अनुरोध कर रहे थे। मोदी सरकार के इस कदम के बाद से ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदले की भी मांग होने लगी। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अहमदाबाद के नए स्टेडियम का नाम भी बदल दीजिए तो वहीं पुण्य प्रसून बाजपेयी ने भी मामले पर ट्वीट किया।
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट में अहमदाबाद के स्टेडियम का जिक्र करते हुए लिखा, “प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, जनता की भारी मांग है कि अहमदाबाद के नए स्टेडियम से अपना नाम हटाकर किसी खिलाड़ी के नाम पर कर दीजिए। खिलाड़ियों के सम्मान में भी राजनीतिक दांवपेंच क्यों?”
राज बब्बर ने मोदी सरकार के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड रखने का प्रयास अच्छा है। हॉकी के जादूगर थे मेजर ध्यानचंद। अहमदाबाद में नेता के नाम पर जो नए स्टेडियम का नाम रखा गया है, अब शायद उसका नाम भी बदला जाए।”
शानदार….
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड…
आगे..
गुजरात में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम….
दिल्ली में अरूण जेटली स्टेडियम…— punya prasun bajpai (@ppbajpai) August 6, 2021
पुण्य प्रसून बाजपेयी ने खेल रत्न पुरस्कार से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम हटाए जाने पर लिखा, “शानदार, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड, आगे गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम।” खेल रत्न पुरस्कार को लेकर गिये गए ट्वीट यहीं नहीं रुके।
प्रिय प्रधानमंत्री @narendramodi जी, जनता की भारी माँग है कि अहमदाबाद के नए स्टेडियम से अपना नाम हटाकर किसी खिलाड़ी के नाम कर दीजिए।
खिलाड़ियों के सम्मान में भी राजनीतिक दाँवपेंच क्यों ?@ABPNews https://t.co/12g0SVrlL6— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) August 6, 2021
मशहूर पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने सरकार के इस कदम पर ट्वीट किया, “बेहतरीन फैसला। नरेंद्र मोदी स्टेडियम शायद ठीक है?”
सपा नेता आईपी सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, “मोदी जी ने गुजरात के सबसे पुराने सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम का नाम खुद के नाम पर रख लिया था। एक कहावत मशहूर है, ‘अपने करें तो रासलीला, दूसरा करे तो कैरेक्टर ढीला।”
मशहूर स्तंभ लेखर और फिल्म रिसर्चर ने अहमदाबाद के स्टेडियम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए लिखा, “लगे हाथ अहमदाबाद के नए स्टेडियम का नाम भी बदल दीजिए प्रधानमंत्री जी।”
लगे हाथ अहमदाबाद के नए स्टेडियम का नाम भी बदल दीजिए प्रधानमंत्री जी!
— MrB (@brahmatmajay) August 6, 2021
बता दें कि खेल रत्न पुरस्कार के नाम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “मुझे पूरे भारत के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने के लिए अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए, खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कहा जाएगा।”