Kesari Chapter 2 Movie First Review CM Rekha Gupta: अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 पर आधारित है। मूवी में दिखाया गया है कि कैसे ब्रिटिश शासनकाल में जनरल डायर के एक इशारे पर सैकड़ों निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस निर्मम हत्या के खिलाफ उस समय सी शंकरन नायर ने आवाज उठाई थी। इसी कहानी को ‘केसरी 2’ के जरिए दिखाया जा रहा है। ऐसे में बीते दिन ही फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें अभिनेता से लेकर नेता तक पहुंचे थे। इसी बीच दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता भी पहुंचीं और फिल्म देखने के बाद उनकी आंखें भर आई तो चलिए बताते हैं फिल्म के लेकर सामने आए फर्स्ट रिव्यू के बारे में…

‘केसरी चैप्टर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद दिल्ली की सीएम और बीजेपी नेता रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात की और इस दौरान बात करते हुए उन्होंने फिल्म के बारे में बात की। रेखा गुप्ता ने कहा, ‘जिस तरह से देखते हुए इस मूवी ने रोंगटे खड़े कर दिए। जलियांवाला बाग में उस दिन कैसे खूनी बैशाखी मनाई गई और देश की आजादी के लिए करोड़ों लोगों ने अपनी जान गवां दी और इतिहास के पन्नों में कहीं गुम हो गई। उनका नाम तक हमें नहीं मालूम और अब जबकि हम आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं हम सबका फर्ज है कि अपने देश के लिए जीना शुरू करें। अपने देश के लिए कुछ करना शुरू करें और तन समर्पित मन समपर्पित और ये है जीवन।’

पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने किया ‘केसरी 2’ को सपोर्ट

वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ के प्रमोशनल इवेंट में पंजाबी सिंगर गुरदास मान इसे सपोर्ट करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से इससे बड़ा जुल्म जनरल डायर के अलावा किसी और नहीं किया होगा, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड कर गया। ये उस कहानी को दिखाती है कि ये कहानी आई कहां से। इस कहानी को मुझे देखने का मौका मिला। ये मेरा भाग्य है। मैंने छोटी पर्दे पर देखा। मगर बड़े पर्दे पर भी देखने का हर चीज का खास अंदाज होता है। हमने जलियांवाला बाग पर कितनी फिल्में देखी होगी लेकिन, जो इस फिल्म के बीच जो सीन आए कि गोली चलाने के बाद, ऑर्डर देने के बाद उन्हें फिर से चेक करो कि कोई जिंदा तो नहीं। ये किसी को नहीं पता शंकर नायर साहब ने अपनी सर की उपाधि को त्याग दिया था।’ गुरदास मान ने आगे अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहा, ‘तुम्हारे अलावा सर सी शंकरन नायर का किरदार कोई निभा भी नहीं सकता है।’

आपको बता दें कि जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘केसरी 2’ को 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें अक्षय कुमार सर सी शंकरन नायर के रोल में हैं, जिन्होंने इस हत्याकांड के लिए और ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने ही ब्रिटिश हुकूमत को कोर्ट में घसीटा था। फिल्म में आर माधवन (ब्रिटिश सरकार के वकील) और अनन्या पांडे अहम रोल में हैं।

‘हाय हाय ये मजबूरी’ गाने पर मौसमी चटर्जी का बड़ा खुलासा: प्रेग्नेंट हुई तो मनोज कुमार ने गाना छीनकर जीनत अमान को दे दिया