साल 2025 की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की दूसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अब वो इंतजार भी खत्म हो गया है। 18 अप्रैल यानी कि बीते दिन ही इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी खूनी बैसाखी के काले सच से रूबरू कराती है। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले। लोग सोशल मीडिया पर भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, इन तारीफों और अच्छी माउथ पब्लिसिटी के बाद भी फिल्म की शुरुआत खास नहीं रही है। ओपनिंग डे पर ये ‘स्काई फोर्स’ और ‘जाट’ तक को पीछे नहीं छोड़ पाई है। चलिए बताते हैं फिल्म की पहले दिन की कमाई के बारे में…
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को गुड फ्राइडे के दिन रिलीज किया गया, जिसका फायदा फिल्म को नहीं मिलता दिखाई दिया। इसकी बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी धीमी रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘केसरी चैप्टर 2’ ने ओपनिंग डे पर महज 7.50 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि ‘स्काई फोर्स’ और ‘जाट’ के मुकाबले भी काफी कम है। फिल्म की कमाई की धीमी शुरुआत से अक्षय के फैंस का दिल टूट गया है। दमदार कहानी और एक्टिंग से सजी इस फिल्म को लेकर माना जा रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है लेकिन, पहले दिन की कमाई में ऐसा कुछ देखने के लिए नहीं मिला है। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं। इसमें बदलाव हो सकते हैं। ऑफिशियल आंकड़े सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि फिल्म का एक्चुअल कलेक्शन कितना रहा है। मगर सामने आए आंकड़े निराशाजनक हैं।
‘स्काई फोर्स’ और ‘जाट’ से पीछे रही ‘केसरी 2’
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ के मुकाबले सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की शुरुआत ज्यादा अच्छी रही, जबकि उनकी फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे। इसने पहले दिन 27.50 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, अक्षय की इस साल 2025 की पहली मोस्टअवेटेड फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने भी ठीक-ठाक शुरुआत की थी। जहां ‘केसरी 2’ के सिंगल डिजिट में कमाई के आंकड़े सामने आ रहे हैं वहीं, ‘स्काई फोर्स’ ने डबल डिजिट में 15.30 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था।
इसके साथ ही हाल ही में सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को रिलीज किया गया था। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा नजर आए थे और दोनों के एक्शन सीक्वेंस ने कमाल कर दिया था। लोगों ने सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिव्यू दिया था, जिसके बाद फिल्म ने पहले दिन सिंगल डिजिट में 9.62 करोड़ के साथ खाता खोला था। ऐसे में ‘केसरी 2’ इस फिल्म को भी पीछे नहीं छोड़ पाई। ऐसे में धीमी शुरुआत के बाद भी फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि ये दूसरे दिन और तीसरे दिन पर अच्छा खासा कलेक्शन कर सकती है। वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल दर्ज की जा सकती है। ऐसे में देखना होगा कि इसे आने वाले दिनों में माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलता या नहीं।
‘केसरी 2’ की रिलीज से पहले ‘केसरी 3’ का ऐलान
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ की रिलीज से पहले ही ‘केसरी 3’ का ऐलान कर दिया गया था। अक्षय की ये फिल्म सरदार हरि सिंह नालवा पर आधारित होगी। आपको बता दें कि इसका पहला पार्ट ‘केसरी’ 2019 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था औ र ये हिट रही थी। ऐसे में देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ‘केसरी 2’ की धीमी शुरुआत फिल्म को हिट कर पाती है या नहीं।
