Kaun Banega Crorepati 16: क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। अभी तक इस शो के 15 सीजन आ चुके हैं और अब 16वां सीजन चल रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, कई कंटेस्टेंट इस शो में सवालों का सही जवाब देकर अच्छी खासी रकम जीत चुके हैं। अब जल्द ही आने वाले एपिसोड में दिल्ली के रहने वाले 19 साल के सानिध्य गुप्ता हॉट सीट पर नजर आने वाले हैं।
ऐसे में वह कौन बनेगा करोड़पति 16 में अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलते हुए कई सारी बातें भी शेयर करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान सानिध्य, बिग बी को बताएंगे कि उन्हें स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी है। साथ ही अपना सपना भी मेगास्टार को बताएंगे, जिसे सुनने के बाद बिग बी कहेंगे कि वो इसे अपने बेटे अभिषेक को भी बताएंगे।
सानिध्य ने की दिल खोल के बात
हॉट सीट पर बैठने के बाद सानिध्य बताते हैं कि वह इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन उनका असली जुनून खेलों में है और उनका सपना है कि वे किसी दिन एक स्पोर्ट्स टीम के मालिक बनें। इसके आगे मेगास्टार से बात करते हुए सानिध्य ने स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में डेटा एनालिस्ट या साइंटिस्ट के रूप में काम करने की अपनी आकांक्षा का भी खुलासा किया। इसके साथ ही कंटेस्टेंट ने स्पोर्ट्स में बच्चन परिवार की भागीदारी की भी तारीफ की।
कंटेस्टेंट की बात सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने सानिध्य के सपने को अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ शेयर करने का वादा किया और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सच्ची लगन दिखाने के लिए उनकी तारीफ भी की। साथ ही कंटेस्टेंट को शुभकामनाएं भी दीं।
कौनसी है बिग बी पसंदीदा ऐप?
अपनी बातचीत के दौरान सानिध्य ने अमिताभ बच्चन से उनके पसंदीदा ऐप के बारे में पूछा। ऐसे में बिग बी ने जवाब देते हुए पूछा कि सोशल मीडिया ऐप कौन से हैं। हम तो जो मन में आता है, हम छाप देते हैं।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब बिग बी ने किसी कंटेस्टेंट के साथ गेम के अलावा किसी मुद्दे पर बात की हो। अमिताभ बच्चन अक्सर कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर कंटेस्टेंट के साथ उनकी और अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें करते हुए दिखाई देते हैं। साथ ही कई बार वह इंडस्ट्री से जुड़े दिलचस्प किस्से भी दर्शकों को बताते रहते हैं।