अक्षय कुमार और कैटरीना ने साथ में कई फिल्में की हैं। साल 2010 में आई फिल्म, ‘तीस मार खान’ में भी कैटरीना ने अक्षय कुमार के साथ काम किया था। इस फिल्म का आइटम नंबर, ‘शीला की जवानी’ काफी पसंद किया गया था। इस गाने को लेकर एक दिलचस्प किस्सा कैटरीना ने The Kapil Sharma Show पर बताया था।
उन्होंने बताया था कि वो इस गाने की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार को राखी बांधना चाहतीं थीं। दरअसल कपिल शर्मा ने कैटरीना से पूछा था, ‘कैटरीना, बहुत सी एक्ट्रेस आती हैं..जैसे सोनाक्षी सिन्हा मुझे राखी बांध गईं थीं। मुझे बुरा नहीं लगा, अभी क्या करें? बांध गईं तो बांध गईं। हमने एक बात सुनी है कि जब गाना ‘शीला को जवानी’ शूट हो रहा था तो आपने अक्षय पाजी को बोला था कि मैं आपको राखी बांधना चाहती हूं?’
कपिल शर्मा के कैटरीना से पूछा कि क्या उन्हें राखी का मतलब नहीं पता था? कैटरीना कैफ के जवाब दिया, ‘मैं आपको बताती हूं क्यों। राखी का मतलब मैं जानती हूं। लेकिन रक्षाबंधन का वास्तविक मतलब होता है कि आपका भाई आपकी रक्षा करेगा। वहीं दूसरी तरफ अक्षय मेरे इतने अच्छे दोस्त हैं, हमेशा साथ दिया है। वो भी मेरी रक्षा करते हैं, मेरा ख्याल रखते हैं।’
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने साथ में नमस्ते लंदन, दे दना दन, हमको दीवाना कर गए, सिंह इज किंग जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों अब 10 सालों बाद एक साथ रोहित शेट्टी की फिल्म, ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगे।
दोनों को साथ काम करने ने इतना वक्त क्यों लग गया? इसे लेकर कैटरीना ने कहा था, ‘अक्षय कुमार बहुत बिजी थे। एक साल में चार पांच फिल्में करते हैं। मैं भी काफी बिजी थी।’ कैटरीना के इस जवाब पर अक्षय कुमार ने मजाकिया लहजे में कहा था, ‘मैं बिजी था फिल्मों में तो क्या फिल्म के अंदर हीरोइन नहीं होती थी? मैंने तो भेजी थी दो फिल्में उन्हें।’