9 साल बाद Akshay Kumar और Katrina Kaif को साथ लाए रोहित शेट्टी, करण जौहर की Sooryavanshi में आएंगे नजर
Akshay Kumar in Suryavanshi: अक्षय और कैटरीना की जोड़ी 9 साल बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। जी हां, रोहित शेट्टी की सिंबा हिट होने के बाद अब एक्शन डायरेक्टर फिल्म 'सूर्यवंशी ' ला रहे हैं।

Akshay Kumar and Katrina Kaif: अक्षय कुमारऔर कैटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर काफी पसंद की गई है। ये जोड़ी फिल्म नमस्ते लंदन, दे दना दन, तीस मार खां जैसी कई फिल्मों में देखी जा चुकी है। ऐसे में अब अक्षय और कैटरीना की जोड़ी 9 साल बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। जी हां, रोहित शेट्टी की सिंबा हिट होने के बाद अब एक्शन डायरेक्टर फिल्म ‘सूर्यवंशी ‘ ला रहे हैं।
इस फिल्म की अनाउन्समेंट वह पहले ही फिल्म सिंबा के अंत में सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच सरप्राइज देकर कर चुके हैं। ऐसे में अक्षय कुमार इस फिल्म में मेन लीड में नजर आएंगे। तो वहीं अक्षय के अपोजिट कैटरीना कैफ होंगी। इस फिल्म में कैटरीना के होने की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने दी है।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट फैन्स के साथ शेयर किया है। पोस्ट में अक्षय ने कैटरीना कैफ का सूर्यवंशी टीम में एक फोटो शेयर कर स्वागत किया है। साथ ही इसे कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में अक्षय लिखते हैं- ‘वेलकम टु कॉप यूनिवर्स सूर्यवंशी गर्ल कैटरीना कैफ’।
अक्षय कुमार ने कैट को अपने पोस्ट में ‘सूर्यवंशी गर्ल’ कह कर पुकारा। साथ ही उन्होंने कैटरीना का स्वागत किया। ऐसे में अब अक्षय और कैटरीना कैफ के फैन्स उन्हें इस फिल्म में साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को लिखा करण जौहर ने और डायरेक्ट रोहित शेट्टी कर रहे हैं।
बताते चले, इससे पहले अक्षय और कैटरीना कई बार फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म हमको दीवाना कर गए, सिंह इज किंग, ब्लू, नमस्ते लंदन, तीस मार खां, वेलकम, दे दना दन में दोनों साथ काम कर चुके हैं। कैट अक्षय की कॉमेडी टाइमिंग काफी अच्छी है ऐसे में दर्शक इन्हें साथ देखना पसंद करते हैं। आखिरी बार दोनों साल 2010 में आई फिल्म तीस मार खां में नजर आए थे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।