‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच का विवाद और भी बढ़ता जा रहा है। साल 2021 में निशा रावल ने अपने पति करण पर मारपीट करने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। हाल ही में करण ने भी निशा पर अपने ही मुंह बोले भाई संग रिलेशनशिप में होने का दावा किया है। इसी बीच कश्मीरा शाह, करण के सपोर्ट में खड़ी नजर आईं। उन्होंने कहा कि निशा द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोपों पर उन्हें विश्वास नहीं होता। उन्हें नहीं लगता कि करण उन्हें पीट सकते हैं।

निशा के घर पर मिला था रोहित साठिया

कश्मीरा शाह ने निशा रावल और करण मेहरा के जुड़े इस मामले में काफी बातें कीं। कशमीरा ने बताया कि घटना के अगले दिन वो निशा और करण के घर गई थीं। ई-टाइम्स से बातचीत में कश्मीरा ने कहा,”हम (मुनिशा खटवानी और रोहित वर्मा) निशा और करण के घर गए। वहां उस वक्त कुछ वकीलों की मौजूदगी पुलिस निशा से पूछताछ कर रही थी।”

”तब एक आदमी (रोहित साठिया) आया और हमें दूसरे कमरे में ले गया। उसने हमें चाय पानी पूछा। कोई मुझसे बात नहीं कर रहा था। मैंने रोहित और मुनीषा से पूछा कि हुआ क्या। रोहित वर्मा ने कहा कि मुझे भी नहीं पता, लेकिन मुझे बुलाया गया बहुत कुछ हुआ और वो बाहर चला गया।”

रोहित साठिया ने की दो तरह की बात

आगे एक्ट्रेस ने कहा,”फिर रोहित साठिया आया और उसकी आंखों में आंसू थे। उसने कहा कल मैं इधर था जब ऐसा हुआ। मैंने पूछा क्या हुआ? वो दरवाजे पर खड़ा था, उसने कहा कि करण आया वो निशा को अंदर लेकर गया और दरवाजा बंद किया और उसका सिर इस दीवार पर मारा। मैंने पूछा ये आपने देखा तो वो बोला हां। तब मैंने उससे पूछा कि आपने तो कहा कि दरवाजा बंद था। फिर आपने देखा कैसे? उसी समय मुझे लगा कि कुछ तो गलत है। तब वो आदमी बाहर चला गया।”

कश्मीरा को हो गया था शक

इसके अलावा कशमीरा ने बताया कि मीडिया वाले मुझसे बात करना चाहते थे लेकिन जब मुझे कुछ पता ही नहीं था तो मैं क्या बात करती। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा कि रोहित साठिया दोबारा आया और कहा कि देखो कैसे हो गया, दोनों पर्फेक्ट कपल हुआ करते थे। तब मैंने देखा कि उस कमरे में कैमरा लगा था, मैंने कहा हां अच्छी बात है कि इधर कैमरा है अब पता चलेगा कि कैसे मारा। इसपर रोहित साठिया ने कहा कि नहीं ये कैमरा बंद था। अब ये एक और लाल झंडी थी कि केवल उसी कमरे का कैमरा बंद था। इसके अलावा भी कश्मीरा ने कई सारी बाते की।