बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। हालांकि उन्होंने खुद इस बात की जानकारी नहीं दी है, बल्कि उनकी बहन करीना और काजोल की मुलाकात के एक वीडियो से इस बात का खुलासा हुआ है। एक दिन पहले ही दोनों की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उसमें बेबो काजोल से कहती नजर आ रही हैं कि ‘लोलो की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।’
इसके बाद सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने करिश्मा के जल्दी ठीक होने की कामना की है।
उन्होंने अपनी और करिश्मा की फोटो का एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा, ”जल्दी ठीक हो जाओ। मुझे नहीं पता था कि मीडिया वाले किसी भी बातचीत को इतना साफ सुन सकते हैं। अगली बार जब मैं जेह जान का अपहरण करने की योजना बनाऊं, तो बेहतर होगा कि मैं अपनी बात को जोर से न कहूं।” सबा की पोस्ट के बाद ये खबर पुख्ता हो गई है।

गौरतलब है कि 3 मार्च को काजोल और करीना मुंबई में महबूब स्टूडियो के बाहर एक दूसरे से अचानक मिल गए। जहां उन्होंने कुछ देर तक एक दूसरे से बातें की। इस बीच दोनों ने एक दूसके के बच्चों और पति के हालचाल पूछे।
करीना ने बताया कि हम सभी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। जिसपर काजोल ने बताया कि वो भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। इसी बीच करिश्मा की कोरोना रिपोर्ट को लेकर करीना ने बताया और ये बात पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई।
बता दें कि करीना कपूर भी दिसंबर में कोरोना पॉजिटिव हुई थीं। जिसके बाद वो कुछ दिन अपने बच्चों और परिवार से दूर आइसोलेशन में रही थीं। बेबो लगातार अपने फैंस को हेल्थ से जुड़ी जानकारी दे रही थीं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी शेयर किया था कि बच्चों और पति से दूर रहकर वो उन्हें कितना मिस कर रही हैं।