बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अपनी सेक्शुएलिटी के बारे में खुलकर बात करते हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब इसके बारे में किसी को नहीं पता था। बॉलीवुड किंग शाहरुख खान वो पहले शख्स थे जिनके साथ करण ने अपने सेक्शुअल ओरिएंटेशन के बारे में शेयर किया था। फिल्ममेकर ने सालों बाद इस बारे में खुलासा किया है कि शाहरुख वो इंसान थे जिन्होंने करण को अलग महसूस नहीं होने दिया।
जौहर ने कहा कि उनके माता-पिता उनके बारे में बातें नहीं समझ पा रहे थे और उनके लड़कियों वाले शौक को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता था। वो शाहरुख खान ही थे जिन्होंने उन्हें जज नहीं किया और समान महसूस कराया। निखिल तनेजा के Be A Man Yaar शो के हालिया एपिसोड में करण ने इसपर खुलकर बात की।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पहला व्यक्ति जिसने मुझे महसूस कराया कि मैं ठीक हूं, वह शाहरुख खान थे। उनका जन्म और पालन-पोषण बहुत ही प्रगतिशील माहौल में हुआ। वह थिएटर से आए थे, उन्होंने हर तरह के लोगों के साथ काम किया था।”
करण ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मेरे माता-पिता चीजों को समझ नहीं पा रहे थे। मैंने महसूस किया कि मेरा जो स्त्री पक्ष था वह इतनी मजबूती से सामने आ रहा था कि उसका केवल मजाक ही उड़ाया जा रहा था। फिर जब मैं बड़ा हुआ तो लोग इसके बारे में थोड़ा शांत हो गए लेकिन मैं बता सकता हूं कि शायद मेरे चलने के तरीके, या बोलने के तरीके या चीजों के बारे में चारों तरफ बात होती थी। मुझे याद है कि शाहरुख खान पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने मुझे कमतर महसूस नहीं होने दिया।”
फिल्ममेकर ने बताया कि शाहरुख ने उन्हें बराबार महसूस कराया और उनके बारे में उन चीजों को स्वीकार किया जिनका बाकी लोग मजाक उड़ाया करते थे। करण ने कहा, “वह मेरे साथ खुलकर बात किया करते थे और मुझे ऐसा लगा कि जब मुझे अपने व्यक्तित्व और सेक्शुएलिटी के बारे में सबसे बड़ी बात कहनी थी, तब भी मैंने पहले उनसे बात की।” इस दौरान करण ने बताया कि जब वह 10वीं क्लास में थे उन्होंने एक लड़की से प्यार करने का नाटक भी किया था। लेकिन तब उन्हें सच्चाई का पता चल गया था।