फिल्ममेकर करण जौहर रणबीर-आलिया की शादी का हिस्सा रहे थे। करण उनकी शादी की हर फंक्शन जैसे हल्दी, मेहंदी में भी शामिल हुए थे। मेहंदी सेरेमनी में उनके साथ एक मजेदार हादसा हो गया था। करण ने खुद इसके बारे में बताया है। कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। जिसमें हुनरबाज के सेट पर कॉमेडियन भारती सिंह, करण जौहर से आलिया-रणबीर की शादी के बारे में सवाल कर रही हैं।

भारती ने कहा कि हर कोई उनकी शादी को लेकर काफी उत्साहित था और करण वो पहले इंसान हैं, जिनकी फोटो सबसे पहले सोशल मीडिया पर आई। भारती ने कहा कि क्या लग रहे थे सर आप, एक दम तैयार। जिसपर परिणीति ने करण का हाथ पकड़ा और कहा, ”पहले मैं आप लोगों को बहुत प्यारी चीज दिखाऊं?” जिसपर भारती रणबीर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का ‘चन्ना मेरेया’ गाने लगीं।

करण ने बताया पूरा किस्सा: करण ने बताया कि उन्होंने पहली बार हाथ में मेहंदी लगाई थी। उन्होंने सोचा था कि आलिया की शादी में वो मेहंदी लगाएंगे। उन्होंने बताया,”मैंने मेहंदी लगा दी और फिर अपना पसीना पोछने लगा। मैं भूल गया था कि मेरे हाथों में मेहंदी थी। तो सारी मेहंदी जो है मेरे सर पर, माथे पर और चहरे पर लग गई। और मुझे तुरंत ही उसे धोना पड़ गया।”

चेहरे पर रचने वाली थी मेहंदी: करण ने आगे कहा, ”वहां पर पुनीत थी जो आलिया का मेकअप करती है। वो अंदर गई और मेरे चेहरे पर कोई लोशन डाल दिया। वरना पूरी मेहंदी जो है मेरे चेहरे पर होती।”इसपर भारती बोलीं,”अच्छा हुआ उन्होंने मेकअप कर दिया और उतर गया, वरना ऐसा लगता किसी दादा ने पान खाकर……ऐसे कर दिया।”

बता दें कि आलिया-रणबीर पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे हैं। उनकी शादी में परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। न्यूली वेड कपल ने शादी के बाद शानदार पार्टी रखी। जिसमें अंबानी परिवार, शाहरुख खान, गौरी खान, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, आदित्य रॉय कपूर, करिश्मा कपूर, प्रीतम समेत कई लोग शामिल हुए। उनकी पार्टी की थीम ब्लैक रखी गई थी और सभी इसी कलर में नजर आ रहे थे।