Rakesh Roshan On Karan Arjun: साल 1995 में आई फिल्म ‘करण अर्जुन’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह मूवी आज भी लोगों की फेवरिट लिस्ट में शामिल है। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी सलमान खान, शाहरुख खान, अमरीश पुरी और काजोल स्टारर फिल्म को जल्द ही रिलीज हुए 30 साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में इसके मेकर्स ने एक बार फिर से इसे री-रिलीज करने की योजना बनाई है और यह मूवी 22 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

अब ‘करण अर्जुन’ के डायरेक्टर राकेश रोशन ने स्क्रीन के साथ इस फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने इससे जुड़ी कई चीजें लोगों को बताई है और साथ ही यह भी कहा है कि इसे फिर से री-रिलीज करना एक सामाजिक प्रयोग है, जिससे यह पता चलेगा कि दर्शक बदल गए हैं या नहीं। क्या फिल्म कहानी में वही भावनाएं हैं।

पहले दिखाई देने वाली थी अजय-शाहरुख की जोड़ी

स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में निर्देशक शेयर किया कि इस प्रोजेक्ट पर सिर्फ उन्हें और उनके डायलॉग राइटर को ही भरोसा था। जब उन्होंने मूवी की घोषणा की तो उनके दो डिस्ट्रीब्यूटर्स भी पीछे हट गए थे, क्योंकि फिल्म में दो रोमांटिक हीरो थे। उन्होंने इससे पहले एक्शन फिल्म नहीं बनाई थी, लेकिन जब यह रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी शेयर किया कि पहले फिल्म में अजय देवगन और शाहरुख खान दिखाई देने वाले थे।

शाहरुख खान ने भी छोड़ दी थी फिल्म

इसके आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ अजय ही इस बात का जवाब दे सकते हैं कि उन्होंने करण अर्जुन से हाथ क्यों खींच लिया। यहां तक ​​कि शाहरुख ने भी यह फिल्म छोड़ दी थी। वह अजय की तरह ही भूमिका निभाना चाहते थे और इसके विपरीत, वे अपनी-अपनी छवि बदलना चाहते थे, लेकिन मैंने कहा कि मैं यह फिल्म उनकी छवि बदलने के लिए नहीं बना रहा हूं, यह एक ऐसी कहानी है जिसके लिए उन्हें वही बनना था जो वे थे।

ऐसे हुई एसआरके की वापसी

जब वे दोनों फिल्म छोड़कर चले गए तो मैंने आमिर खान और सलमान खान को इसमें लिया, लेकिन कुछ दिन बाद शाहरुख वापस आए और कहा कि वह मेरे साथ काम करना चाहते हैं क्योंकि मैं उन्हें किंग अंकल में बतौर अभिनेता साइन करने वाला पहला इंसान था। एक्टर ने कहा कि मैं रात को सो नहीं पाया और भले ही मुझे कहानी पर विश्वास न हो, फिर भी मैं तुम्हारे साथ काम करूंगा। मुझे पूरा विश्वास है। इसके बाद मैंने आमिर से कहा कि मेरे पास अगले महीने से शाहरुख की डेट्स हैं, इसलिए मैं उनके साथ शुरुआत करता हूं और आमिर मान गए।

इसके बाद शाहरुख की सिफारिश और काजोल की तारीफ करने पर डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म में लिया था। वहीं, पुराने दिनों को याद करते हुए राकेश रोशन ने कहा कि पहले वैनिटी वैन नहीं थी, ऐसे में सभी साथ में लंच करते थे और एक परिवार की तरह काम करते थे। इसके अलावा ‘करण अर्जुन’ का पहले नाम कायनात रखा गया था, लेकिन बाद में कहानी देखते हुए उसका नाम बदल दिया गया।

Bigg Boss 18 Wild Card: ‘बिग बॉस’ में होने वाली है तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री, साउथ स्टार रवि तेजा संग काम कर चुकी ये एक्ट्रेस लेंगी शो में हिस्सा