ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत कई मूर्तियां और कलाकृतियां लौटाईं। जिनमें शिव और उनके शिष्य, शक्ति की पूजा, भगवान विष्णु और उनके रूप, जैन परंपरा, चित्र जैसी कलाकृतियां शामिल थीं। ये तस्करी के जरिये वहां ले जाई गई थीं। इन सभी पुरावशेषों का निरीक्षण खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी पीएम मोदी की मूर्तियों-कलाकृतियों का निरीक्षण करते तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। जिसके साथ उन्होंने लिखा, ”भारत देश के अनमोल खजाने की अमूल्य निधि के फिर से स्वदेश लौटने की बहुत बहुत बधाई, अनेक शुभकामनाएं। आभार…आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी। जय भारत.. हर हर महादेव।”
कपिल के ट्वीट पर लोगों ने उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी। माधव शर्मा ने लिखा, जिस तरह से आपने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपने नेटफ्लिक्स के शो में राजनीति से प्रेरित दुष्प्रचार चलाया, वो हमारे दिमाग में अभी भी ताजा है। यह पीएम मोदी की छवि खराब करने और डॉ. मनमोहन सिंह को एक महान नेता के रूप में चित्रित करने का एक बहुत ही सस्ता प्रयास था।”
एचएस ने लिखा, ”करण के यहां पार्टी हुई थी, उसके बाद सबने ये निर्णय लिया है कि आप विरोध नहीं करेंगे।” भारत वंशी ने लिखा, ”क्या हो गया है बॉलीवुड को? कहीं कुछ बड़ा और भयंकर तो नहीं होने वाला आने वाले दिनों में? ऐसे बदले-बदले क्यों लग रहे हैं? चलो अच्छा है। हमें इन लोगों से थोड़े कठोर प्रश्न पूछने चाहिए।”
चिंतन ने लिखा, ”ऐसे ही सुधरते रहना पाजी। वरना बहुत आए बहुत गए। आप भी गुम हो जाओगे किसी दिन बाकी बहुत सारों की तरह। नाम ताम जाम बहुत दिन नहीं रहता, अगर हम देश की भावनाओं के साथ ना रहें।”
बता दें कि कपिल शर्मा के अलावा करण जौहर ने भी पीएम मोदी की तारीफ की। ट्विटर पर पीएम मोदी के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए करण ने लिखा है कि ये गर्व वाला पल है। भारतीयों का दिल गर्व से भर गया।