समय रैना के शो India’s Got Latent के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने एक ऐसा कमेंट कर दिया था जिसके बाद से पूरा शो ही विवादों में आ गया। यहां तक कि समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा पर FIR भी दर्ज हो गई हैं। रणवीर ने शो में माता-पिता को लेकर एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल पूछा था जिसके बाद विवाद बढ़ा। अब सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो माता-पिता को लेकर जोक करते दिख रहे हैं, अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि कार्रवाई अगर रणवीर इलाहाबादिया पर हो रही है तो कपिल शर्मा पर क्यों नहीं?
कपिल शर्मा का ये वीडियो साल 2023 में सोनी लिव पर आने वाले शो द कपिल शर्मा शो का हिस्सा है। इंस्टाग्राम पर अब उस शो के एक एपिसोड की क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। इस क्लिप में कपिल देश में क्रिकेट क्रेज की बात करते हैं। उसी दौरान वो माता-पिता को लेकर एक जोक कर देते हैं।
टीवी पर 19 फरवरी 2023 को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में कपिल कहते हैं, ”कई तो इतने शौकीन होते हैं, सुबह 2 बजे से ही उठ जाते हैं मैच देखने के लिए, मैच शुरू होना होता है 4 बजे फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं। कपिल के इतना कहने के बाद अर्चना पूरण सिंह और बाकी ऑडियंस हंसती है। हालांकि इंस्टाग्राम पर इतनी ही क्लिप वायरल है। जबकि यूट्यूब पर इसका पूरा वीडियो है, जिसमें कपिल अपने जोक पर सफाई देते हुए कहते हैं, ”मतलब मां-बाप लड़ रहे होते हैं ना…”
इस वीडियो पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं। जहां कुछ लोग कपिल को ट्रोल कर रहे हैं तो कई लोग कपिल के सपोर्ट में हैं। सपोर्ट करने वाले लोगों का कहना है कि कपिल ने सीधा-सीधा कभी कुछ नहीं कहा है, जैसा रणवीर ने कहा था।
समय रैना ने डिलीट के सारे वीडियोज
विवाद बढ़ने के बाद समय रैना ने यूट्यूब से सारे वीडियोज डिलीट कर दिए हैं। इंडियाज गॉट लेटेंट के ऐप से भी सारे वीडियोज हटा दिए गए हैं।