Kanika Kapoor, Corona Virus: कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से कनिका कपूर इस वक्त ट्रोल्स के निशाने पर आई हुई हैं। बीमार होने के बावजूद पार्टियां करने को लेकर उन्हें गैरजिम्मेदार नागरिक बताया जा रहा है। ऐसे में अब एक्ट्रेस और मॉडल माहिका शर्मा कनिका कपूर के बचाव में उतरी हैं ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माहिका ने कनिका के लिए कहा- ‘गलती इंसान से ही होती है। ऐसे वक्त में उन्हें दोष नहीं दुआओं की जरूरत है। उनके जल्दी ठीक होने की कामना कीजिए। उम्मीद है वह जल्दी ठीक हो जाएंगी। इस मुश्किल दौर से गुजरते वक्त ध्यान रखें हम सब मनुष्य हैं।’

माहिका शर्मा का कहना है कि बाकी चीजों को छोड़ कर यूपी सरकार को उन लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराना चाहिए जो उस होटल में कर्मचारियों का काम करते हैं। माहिका के मुताबिक- जिस होटल में कनिका गई थीं वहां सर्फ बड़े-बड़े नेता ही नहीं थे। वहां कुछ और कर्मचारी भी थे। सिर्फ नेताओं के क्वारनटीन में रहने से कुछ नहीं होगा।

कनिका कपूर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्हें एंबुलेंस में ले जायागया था। खबर तेजी से फैली कि कनिका कपूर को कोरोना वायरस हो गया है। इसके बाद खबर आई कि बीमार होने के बाद भी कनिका नेताओं के साथ पार्टी करती दिखी थीं। इसके कुछ वक्त पहले ही कनिका यूके से लौटी थीं।

https://www.instagram.com/p/B9wpri3F9_E/

इसके बाद से कनिका को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जाने लगा। कनिका को गैरजिम्मेदार बताते हुए कहा जाने लगा कि वह -‘क्यों कनिका हम तो डूबेंगे सनम तुम्हे भी ले डूबेंगे?’

तो किसी ने कहा- एडवाइजरी जारी हो रखी हैं पढ़ा नहीं था क्या या पढ़ना नहीं आता। कोई भी सिमटम हो तो तुरंत अस्पताल जाएं, लोगों से न मिलें। आप तो इसका उल्ट करने लगीं।’ इस तरह के कमेंट्स के बीच कनिका की वो वीडियोज भी सामने आईं जिनमें वह पार्टी करती दिखी थीं।