बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना के सांसद संजय राउत पर हमलावर रहती हैं। रविवार को अभिनेत्री ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर कहा है कि मुझे इस बात से आश्चर्य है, जो लोग आतंकित करते थे आज खुद डरे हुए हैं। दरअसल कंगना ने शिवसेना के पूर्व सांसद रहे कवि, उद्योगपति प्रीतीश नंदी का एक ट्वीट शेयर करते हुए अपनी बात कही है। प्रीतीश नंदी ने अपने ट्वीट में कोरोनावायरस से त्रस्त महाराष्ट्र की सुबह का जिक्र किया है। कंगना के ट्वीट पर कुछ यूजर्स काफी नाराज़ दिखे और कह रहे हैं कि वो कोरोनावायरस से जूझ रहे शहर के बारे में ऐसा कैसे कह सकती हैं।
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ये शहर अब कंकाल की तरह लगता है। मुझे आश्चर्य है कि जो लोग पहले आतंकित करना पसंद करते थे, वो आज खुद डरे हुए हैं? उद्धव ठाकरे और संजय राउत आप इस भयानक दिन को महसूस करते हैं? मैं उत्सुक हूं.. और खुश भी.. जय मुंबा देवी।’
कंगना रनौत ने प्रीतीश नंदी का जो ट्वीट शेयर किया है, उसमें लिखा है, ‘सड़कें खाली हैं। एकाध लोग मास्क लगाए हुए कभी धीरे से गुजर जाते हैं। घूम- घूम कर बांसुरी बजाने वाला भी अब वीकेंड्स पर नहीं आता। गाड़ियों से आने वाली आवाज शांत है। केवल तेजी से दौड़ती एंबुलेंस की आवाज आ रही है। शहर इंतजार में है, भय से शांत। मुंबई…आज की सुबह।’
The city seems like a skeleton of its earlier self, I wonder those who love to terrorise are also terrified today? Uddhav Thackeray and Sanjay Raut you feel this eerie day? I am curious…. and amused as well ….. Jai Mumba Devi https://t.co/lEg8v5yoeQ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 11, 2021
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट के जवाब में एक और ट्वीट किया है, ‘सिर्फ़ एक राजा ही अच्छा शासन कर सकता है, चंगु- मंगू नहीं, जो अपनी प्रजा से द्वेष- ईर्ष्या या बदले की भावना रखे, क्या ऐसा इंसान कभी राजनीति शास्त्र के मूल्यों को समझ सकता है? प्रशासन शक्ति से अकेली स्त्री का अपमान करे, गंदी गालियां देकर समाज में मज़ाक़ बनाए क्या वो राजा हो सकता है?’
कंगना के ट्वीट को लोग असंवेदनशील बताकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। रूबी सिंह आहूजा नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘जब एक शहर महामारी से जूझ रहा है था कोई इस तरह से कमेंट कैसे कर सकता है। इस व्यवहार से चकित हूं।’
मनोज कुमार नाम के यूजर लिखते हैं, ‘मुंबई में कोरोना के कहर पर यह औरत खुश हो रही है, सचमुच इसका पेंच ढीला है।’ कमल किशोर नाम के यूजर लिखते हैं, ‘ऐसे बुरे वक्त में हिम्मत और साथ देने के बजाए, अपनी नफरत और भड़ास निकालने वालों को भी क्षमा नहीं करेंगी मुंबा देवी।’ कुणाल गड़करी नाम के यूजर ने मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को टैग करते हुए लिखा, ‘ये औरत महाराष्ट्र के इमरजेंसी सिचुएशन पर खुश हो रही है।’