बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वो सोशल मीडिया पर मुखर होकर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के सीजफायर का क्रेडिट लेने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर एक पोस्ट शेयर की। बाद में उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया। इसके बाद अभिनेत्री फिर से एक्स पर एक पोस्ट शेयर की और जानकारी दी कि उन्होंने अपनी पोस्ट को बीजेपी राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा के कहने पर इसे डिलीट किया। ऐसे में चलिए बताते हैं अभिनेत्री ने उसमें ऐसा क्या लिखा था, जिस पर बवाल खड़ा हो गया।

दरअसल, बात ऐसी थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एप्पल के सीईओ को एप्पल से जुड़े प्रोडक्शन को भारत के बजाए अमेरिका में ही करने के लिए कहा था। इस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्रंप के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी राय रखी थी, जिसे बाद में डिलीट भी कर दिया था।

कंगना रनौत के डिलीट ट्वीट की बात की जाए तो उन्होंने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया के सबसे प्रिय नेता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। ये ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है लेकिन, भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यकाल है।’ इतना ही नहीं, कंगना ने आगे अपने तीखे शब्दों में लिखा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि ट्रंप अल्फा मेल हैं लेकिन हमारे पीएम इस सब अल्फा मेल के बाप। आप क्या सोचते हो? ये निजी जलन है या कूटनीतिक असुरक्षा।’ उनकी इस पोस्ट पर बवाल खड़ा हो गया और बाद में उन्हें इसे डिलीट करना पड़ा।

Kangana Ranaut deleted Post

जेपी नड्डा के कहने पर डिलीट की पोस्ट

कंगना रनौत ने ट्रंप पर तंज कसने वाली पोस्ट को डिलीट करने के बाद एक्स पर एक और पोस्ट शेयर की। इसमे उन्होंने दावा किया कि उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर इसे डिलीट कर दिया। कंगना पोस्ट में लिखती हैं, ‘आदरणीय, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने मुझे फोन करके कहा कि मैं ट्रंप द्वारा एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में निर्माण ना करने के लिए कहने से संबंधित ट्वीट को हटा दूं। मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का खेद है, निर्देशों के अनुसार मैंने इसे तुरंत इंस्टाग्राम से भी हटा दिया। धन्यवाद।’

भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्ते के बीच एक ऐसी फिल्म के बारे में भी पढ़ सकते हैं, जिसमें पाकिस्तान के एयरबेस सरगोधा की तबाही का मंजर दिखाया गया था। ऐसा कारनामा अक्षय कुमार ने दिखाया था।