Kangana Ranaut vs Shiv Sena: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस पर BMC ने बुल्डोजर चलाया है जिसके बाद मुंबई में अपने घर पर पहुंचते ही कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती दी है। कंगना रनौत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे तुमको क्या लगता है कि तुमने बॉलीवुड माफिया के साथ मिलकर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा।’

कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘ ये वक्त का पहिया है इस बात को याद रखना। यह हमेशा एक जैसा नहीं रहता है। मुझे लगता है कि तुने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी लेकिन आज मैंने यह महसूस किया है। मैं आज इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं बल्कि कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाउंगी और अपने देशवासियों को जगाने का काम करूंगी।’

कंगना रनौत यहीं नहीं रूकीं और उन्होंने आगे कहा, ‘यह सब चीज जो मेरे साथ हुई है उसका कुछ मतलब है। उद्धव ठाकरे यह जो क्रूरता और आतंक किया है, मैं समझती हूं कि अच्छा हुआ जो यह मेरे साथ यह हुआ। इसके कुछ मायने हैं। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।’ इससे पहले बीएमसी की टीम बुलडोजर और उत्खनन वाली मशीनें लेकर कंगना के बांद्रा के पाली हिल बंगले पर पहुंची थी और इमारत में की गई फेरबदल वाले ढांचे को गिरा दिया था।

शरद पवार ने भी दी प्रतिक्रिया: NCP के प्रमुख शरद पवार ने भी महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया है। पवार इस रवैये से खुश नहीं दिखे और उन्होंने कंगना के मुंबई स्थित कार्यालय पर बुलडोजर चलने के फैसले को बेहद गैर-जरूरी करार दिया है। बीएमसी पर शिवसेना का कब्जा है। इसके अलावा राज्य में भी शिवसेना ही सत्ता में है।

कंगना ने किया था ट्वीट: कंगना ने ट्वीट कर लिखा था कि मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम ,जय श्री राम , जय श्री राम।