पिछले दिनो कंगना रनौत बॉलीवुड के कई कलाकारों के खिलाफ बोलती दिखी थीं। सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के तमाम एक्टर-एक्ट्रेस को लेकर सवाल उठाए थे कि वह SSR जस्टिस के लिए अपनी आवाज नहीं उठा रहे। अब कंगना रनौत ने संजय दत्त के साथ एक फोटो पोस्ट की है। इस पोस्ट को देख कर कंगना के फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं कि कंगना बॉलीवुड के स्टार संजय दत्त के साथ अब कैसे फोटो पोस्ट कर रही हैं।

दरअसल, कंगना रनौत ने संजय दत्त के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘जब मुझे पता चला कि हम दोनों हैदराबाद के सेम होटल में रुके है तो मैं संजू सर को देखने के लिए आ गई। मैं उनकी हेल्थ का पता करने उऩके पास पहुंची। उन्हें देख कर मैं सरप्राइज थी कि वह पहले से और भी ज्यादा हैंडसम और हेल्दी लग रहे थे। आपकी अच्छी सेहत औऱ दीर्घ आयु की हम प्रार्थना करते हैं। आप हंसते मुस्कुराते रहें।’

कंगना के इस पोस्ट को देख कर एक यूजर ने लिखा- हिपोक्रिसी। तो किसी ने कहा- सारा पखंड है। कोई बोला- कुछ भी हो सकता है। तो वहीं कुछ यूजर्स ने आगे आकर कहा- ऐसा नहीं है। एक इंडस्ट्री में काम करने के बाद एक दूसरे के बारे में जानकारी लेना या पूछना कोई गलत बात नहीं है। तो किसी ने कहा- ‘मैं जानती हूं इस केस को वह अटेंशन पाने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। कंगना ऑपरच्युनिस्ट हैं।’

एक ने लिखा- ‘संजय दत्त, जो नेपोटिज्म का प्रोडक्ट है, पिता सुनील दत्त ने उन्हें मुसीबत में पड़ने से बचाया पॉलिटिकल पावर के जरिए। आप ऐसे आदमी से कैसे मिल सकती हैं। आप तो नेपोटिज्म के खिलाफ खड़ी होती हैं ना?’  एक यूजर ने कंगना पर तंज कसते हुए कहा- ‘कंगना ट्विटर पर- बॉयकॉट नेपोटिज्म, बॉलीवुड, स्टार किड्स। पर रियल लाइफ में कंगना- आई प्रेय फॉर लॉन्ग और गुड हेल्थ ऑफ नेपोटिज्म प्रोडक्ट।’