बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अकसर ही चर्चा में बनी रहती हैं। अपनी शानदार एक्टिंग के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत बड़ी ही बेबाकी से लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते काफी समय से एक्ट्रेस के राजनीति में एंट्री करने के कयास लगाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स थीं कि कंगना 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। अब उनके पिता ने इन चर्चाओं को विराम लगा दिया है। उन्होंने बताया है कि कंगना बीजेपी के टिकट पर चुनाव लडेंगी। लेकिन कहां से लड़ेंगी इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है।
कंगना रनौत लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंगना रनौत के पिता अमरदीप ने पुष्टि की है कि एक्ट्रेस अगले साल 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। वहीं, कंगना रनौत के पिता ने यह भी साफ किया कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगी इसका फैसला पार्टी लेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना ने इलेक्शन को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
हालांकि एक्ट्रेस ने अभी इस बारे में कोई भी ऐलान नहीं किया है। वहीं कंगना रनौत ने रविवार को कुल्लू के शास्त्री नगर स्थित अपने आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद से ही कंगना के बीजेपी से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हुई हैं। बता दें कि कंगना रनौत को अकसर ही नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए देखा गया है।
कंगना रनौत वर्कफ्रंट
बता दें कि कंगना रनौत मूलत: मंडी जिले के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भांबला गांव की रहने वाली हैं। कुछ वक्त पहले ही कंगना रनौत ने गुजरात के द्वारका में मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया था कि अगर भगवान की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी। वहीं कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें एक्शन फिल्म ‘तेजस’ में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। अब वह जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी।
इस फिल्म का निर्देशन एक्ट्रेस ने खुद किया है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म पहले नवंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म को 2024 में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, दिवंगत सतीश कौशिक और महिमा चौधरी अहम भूमिका में हैं।