बेबाक कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले के बाद से लगातार बॉलीवुड ड्रग्स, नेपोटिज्म और मूवी माफिया पर बात करती दिख रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे कंगना के कुछ बयानों से काफी खफा नजर आईं जिसमें कंगना ने उर्मिला मातोंडकर पर बयान दिया था और मुंबई को POK कहा था। इस पर रेणुका ने कंगना को लेकर कहा है कि कंगना ने शालीनता की सारी हदें पार कर दी हैं।

इतना ही नहीं रेणुका ने कहा है कि कंगना ने सुशांत केस को भी भटका दिया है। रेणुका कहती हैं कि अब जो यहां चल रहा है उसका सुशांत केस से कोई संबंध नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रेणुका ने कहा है कि कंगना ने मुद्दे को भटकाया है। एक न्यूज पोर्टेल से बातचीत में रेणुका ने कहा कि ‘सुशांत का केस तभी भटक गया था जब कंगना ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था।’

उन्होंने कहा कि ‘कंगना ने तो मुंबई की तुलना भी पीओके से की। कंगना तो पहले कह रही थीं कि सुशांत के साथ नेपोटिज्म की वजह से ये सब हुआ है।’ रेणुका ने कंगना के उस बयान पर भी जवाब दिया जिसमें कंगना ने उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ बोला था। रेणुका ने कहा कि- ‘कंगना ने उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न एक्टर कहा। कंगना ने तो शालीनता की सारी हदें पार कर दी हैं। इस तरह की बातों को वह अभिव्यक्ति की आजादी कहती हैं।’

बताते चलें सीबीआई और ईडी के अलावा सुशांत केस में NCB भी जांच कर रही है। मामले में अब ड्रग्स एंगल को लेकर पड़ताल हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले में सारा अली खान और रकुल प्रीत के बाद अब दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया है। तो वहीं दीपिका का नाम सामने आने के बाद कंगना रनौत ने उनपर चुटकी भी ली है।