टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी जिसकी तैयारी जोरों पर है। शादी के कार्ड के बाद काम्या ने अब अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। टीवी एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड शलभ डांग सगाई गुरुद्वारे में सगाई की। इस दौरान काम्या की 10 साल की बेटी भी मौजूद रही। तस्वीरों को शेयर करते हुए काम्या ने कैप्शन में लिखा, ‘और #shubhmangalkasha सेलिब्रेशन की शुरुआत होती है। जय माता दी। #matakichowki’।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों में दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं। इंगेजमेंट के दौरान काम्या पीले रंग के गरारे में काफी खूबसूरत लग रही हैं वहीं काम्या के मंगेतर शलभ ब्लू एंड व्हाइट कुर्ते में नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं। एक तस्वीर में काम्या को शलभ घुटनों पर बैठकर इंगेजमेंट रिंग लिए प्रोपोज कर रहे हैं।

हाल ही में काम्या ने अपनी दोस्तों संग बैचलर पार्टी की थी जिसमें दोस्तों संग खूब मस्ती करती नजर आईं थीं। पार्टी की तस्वीरों को शेयर करते हुए काम्या ने सबका शुक्रियाअदा करते हुए लिखा था- इस सरप्राइज के लिए मेरी अपनों का शुक्रिया। मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए धन्यवाद। हां हां मेरी शादी है। शादी की तैयारियों को लेकर एक्ट्रेस ने बीते दिन घर पर माता की चौकी का आयोजन भी किया था।

गौरतलब है कि काम्या और शलभ पिछले साल 10 फरवरी को ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। ठीक एक साल बाद यानी 10 फरवरी को ही ये कपल शादी करने जा रहे। शलभ ने काम्या को उसी वक्त शादी के लिए प्रोपोज कर दिया था।

 

View this post on Instagram

 

#shubhmangalkasha #sagai @theglamweddingofficial @shalabhdang

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on