एक्टर-प्रोड्यूसर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके इस समय चर्चा में बने हुए हैं। इस बार वह किसी बॉलीवुड स्टार्स पर तंज नहीं कस रहे और न ही किसी फिल्म रिव्यू को करके विवादों में आए हैं। बल्कि इस बार वह फायरिंग विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, शुक्रवार को उन्हें मुंबई के ओशिवारा इलाके में हुई दो राउंड फायरिंग के मामले में हिरासत में लिया गया।

गनीमत रही कि किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। जिस रिहायशी बिल्डिंग में यह फायरिंग हुई उसमें लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा और मॉडल प्रतीक वैध भी रहते हैं और उन्होंने रात के समय गोली की आवाज सुनी थी। अब इस मामले में कोर्ट ने केआरके को 3 दिन के लिए यानी 27 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Border Vs Border 2: बदली हुई कास्ट, कहानी और हाई-टेक एक्शन, जानें पहले पार्ट से कितनी अलग है 28 साल बाद आई ‘बॉर्डर 2

केआरके ने किया बड़ा दावा

कमाल राशिद खान ने पुलिस में यह दावा किया है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री द्वारा उन्हें टारगेट किया जा रहा है। केआरके का कहना है कि वो फिल्म और इंडस्ट्री के लोगों को टारगेट कर रहे थे, इसलिए उन लोगों ने अब उन्हें टारगेट किया है। वहीं, कमाल के वकील ने कहा कि ये इस हादसे को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया है।

वकील ने कही ये बात

इसके अलावा केआरके के वकील ने यह भी कहा कि किसी अनजान इंसान ने दो अलग-अलग फ्लैट में गोलीबारी की है। दोनों ब्लीडिंग के बीच लगभग 400 मीटर की दूरी है और गोली की क्षमता सिर्फ 20 मीटर है। वहीं कस्टडी के समय केआरके ने सफाई देते हुए कहा कि मैं उस इंसान को नहीं जानता और ना ही मेरा उससे कोई लेना-देना है।

गोली चलाने का मेरा किसी भी प्रकार का इरादा नहीं था, क्योंकि मैं फेसबुक पर टिप्पणी करता हूं। इसलिए फिल्म इंडस्ट्री के लोग मुझे निशाना बना रहे हैं। मेरा कोई इरादा नहीं था। मेरे पास लाइसेंस है, मैं एक बिजनेसमैन हूं और मैं कई सालों से मुंबई में हूंं। मेरा कोई भागने का चांस ही नहीं है।

यह भी पढ़ें: दिन में 16 घंटे किया काम… 5 बार बिजनेस में हुए फेल, ‘शार्क टैंक इंडिया’ के इस जज ने फिर 40 साल की उम्र में बनाई 700 करोड़ रुपये की संपत्ति