पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के आरोप में नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर भाजपा ने कार्रवाई की है। इसके बाद लगातार इस मुद्दे पर विवाद चल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कमाल आर. खान ने भी भाजपा के रवैये पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि ‘जब वो OIC ने दिवंगत सुषमा जी को सम्मानित किया था, तो BJP सरकार ने कहा था कि OIC बेहतरीन काम कर रही है! आज वही BJP सरकार कह रही है कि OIC गलतबयानी कर रही है! मतलब इनसे जल्दी पलटी कोई नहीं मार सकता।’ कमाल के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फरमान अनवर ने लिखा कि ‘सुषमा स्वराज जी की ही देंन थी कि OIC पाकिस्तान को अलग थलग करके भारत के साथ कंधे मिलाकर काम करना शुरू किया था। आज उस साख मे छेद कर दिये कुछ अंधभक्त।’ रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बीजेपी कोई OIC की भक्त नहीं है कि जो वो बोलेगा वो मान लिया जाएगा।’

एक यूजर ने कमाल की खिंचाई करते हुए लिखा कि ‘तुम तो भारत ही छोड़ने वाले थे, तो छोड़ दिए या अभी तक बचे हो।’ सरांश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ओआईसी ने आतंकवादी यासीन मलिक को छोड़ने के लिए भी कहा था, खान साहब जिसने हमारे इतने सैनिकों को मारा है क्या आप भी उसका समर्थन करते हैं?’

राज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘केआरके पलटी मार तो तुम हो, योगी जी के जीतने के बाद यूपी छोड़ने का वादा किया था और फिर उसके बाद पलट गये।’ मन्नू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पलटी भारत ने नहीं बल्कि OIC ने मारी है। इंसानियत पर फिर इस्लाम हावी हो गया है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘विश्वगुरु तो विश्वासघात गुरु बन गये हैं।’

बता दें कि नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर हुई कार्रवाई के पीछे खाड़ी देशों का कड़ा विरोध बताया जा रहा है। हालांकि भाजपा ने एक पत्र जारी कर कहा था कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और हम नुपुर शर्मा के बयान से सहमत नहीं है। पार्टी से बाहर किए जाने अपर नुपुर शर्मा ने भी कहा था कि ‘अगर उनकी बात से किसी को ठेस पहुंचा है तो वह अपने शब्द वापस लेती हैं।’