बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान (केआरके) अक्सर केंद्र और बीजेपी सरकार पर हमलावर नजर आते हैं। ताजा ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का नाम लेकर तंज़ कसा है। केआरके ने चीन से सीमा विवाद का जिक्र करते हुए पीएम को निशाने पर लिया है। केआरके ने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘प्रशांत किशोर के मुताबिक, कांग्रेस अगर उन्हें हायर करती है और करोड़ों रुपए काम के लिए देती है, तो कांग्रेस जीत सकती है।’

अभिनेता ने आगे लिखा, ‘मतलब, प्रशांत और मोदी सेम हैं? डराओ और जीतो? मोदी जी 85 प्रतिशत लोगों को 15 प्रतिशत वोटों के लिए डराते हैं। प्रशांत किशोर बीजेपी के नाम पर औरों को डराते हुए करोड़ों रुपए कमाते हैं।’

दरअसल, प्रशांत किशोर ने गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वो (राहुल गांधी) इस भ्रम में थे कि बस कुछ समय की बात है और लोग नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटा देंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। केआरके का इशारा किशोर के इसी बयान की तरफ था।

गोवा यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा था कि अभी बीजेपी कहीं नहीं जा रही, आने वाले कई सालों तक भारतीय जनता पार्टी का राज्य में दबदबा बना रहेगा। प्रशांत किशोर का मानना ​​​​है कि राजनीतिक पार्टियों को भाजपा से अभी “कई दशकों तक” लड़ाई लड़नी होगी। बता दें, प्रशांत किशोर इन दिनों तृणमूल कांग्रेस के गोवा मिशन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।

सीमा विवाद पर भी घेरा: केआरके ने एक और ट्वीट में सीमा विवाद का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा- ‘चीन का नाम सुनते ही हमारे बहादुर पीएम थर-थर कांपने लगते हैं।’

केआरके ने लिखा, ‘हिंदुस्तान ने चीन को भारतीय जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया। साल 1962 में लड़ाई लड़ी, तब देश के पास पर्याप्त हथियार आदि भी नहीं थे। लेकिन आज भी भारतीय सेना चीनी कब्जे का प्रतिरोध करने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है।’

केआरके की पोस्ट पर ढेरों यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं। नायक नाम के एक यूजर ने कहा- ‘जो सही होते हैं, उनमें कोई डर नहीं होता। अभी तक ऐसा क्या है जो आपको हर वक्त डराता रहता है? कांग्रेस ने श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाया, हमें उस बात से नाराजगी है। क्या मोदी ने कभी ऐसा कुछ किया क्या?’

इमरान पटेल नाम के एक शख्स ने चुटकी लेते हुए लिखा- ‘मेरे सूत्रों के मुताबिक भारत की जनता सबको सत्ता से हटाकर केआरके को गद्दी पर बैठाना चाहती है। होम मिनिस्टर आदि सबकुछ केआरके होंगे।’