खुद को नंबर वन क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट बताने वाले कमाल आर खान हमेशा अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह राजनीती से लेकर बॉलीवुड तक हर मुद्दे पर ट्वीट के माध्यम से अपनी बेबाक राय देते नजर आते हैं। वह बॉलीवुड की हर नई फिल्म का रिव्यू देते हैं। इन दिनों बॉलीवुड की लगातार हो रही फ्लॉप फिल्मों पर एक्टर ने तंज कसा है

केआके ने किया ट्वीट

हाल ही में केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सच तो यह है कि बहिष्कार के कारण कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हो सकती। अगर बीजेपी के समर्थन से कोई फिल्म चलती तो मोदी की बायोग्राफी, पृथ्वीराज की जीवनी, रक्षाबंधन ब्लॉकबस्टर होती। आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा सबसे खराब है और यही इसकी असफलता का एकमात्र कारण है।

बॉलीवुड खान्स को पब्लिक से पंगा नहीं लेना चाहिए

केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि वहीं बॉलीवुड के खान्स को पब्लिक के साथ जबरदस्ती का पंगा लेना बंद कर देना चाहिए। जैसे कि शाहरुख खान पठान फिल्म बना रहे है। उन्हें अपनी फिल्म का नाम पठान नहीं रखना चाहिए क्योंकि वह भारत में अपनी फिल्म रिलीज करने जा रहे हैं, पाकिस्तान और अफगानिस्तान नहीं।

जनता के पास पैसा नहीं है

एक्टर ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि युवाओं के पास नौकरी नहीं है। सभी धंधे बुरी तरह ठप्प हो गए हैं। इसलिए जनता के पास पहले की तरह पैसा नहीं है। पहले लोग हर फिल्म को देख रहे थे लेकिन अब लोग अपनी मेहनत की कमाई को एक अच्छी फिल्म देखने के लिए ही खर्च कर सकते हैं। बॉलीवुड के लोगों को प्रोजेक्ट बनाना बंद करना चाहिए।

केआरके ने बताया आमिर खान का प्लान

कमाल आर खान ने बीते दिन एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि आमिर खान लगातार 2 सबसे बड़ी फ्लॉप – ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ देने के बाद कम से कम एक साल तक सदमे में रहेंगे।

फिर उन्हें यह तय करने में कम से कम एक साल का समय लगेगा कि उन्हें आगे कौन सी फिल्म करनी चाहिए। फिर उस फिल्म को पूरा करने में उन्हें 3 साल लगेंगे। और इन 5 सालों के बाद लोग उन्हें देखना पसंद नहीं करेंगे।