महाराष्ट्र में चल रहा सियासी घमासान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शिवसेना से बागी विधायक असम के गुवाहाटी में ठहरे हुए हैं जबकि उद्धव ठाकरे सरकार किसी तरह से हुए इस डैमेज को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान ने महाराष्ट्र में चले रहे राजनीतिक हलचल के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताते हुए तंज कसा है।
KRK ने लिखा कि “जिस राज्य में भी बीजेपी की सरकार है, उस राज्य में EVM सिर्फ़ कमल के फूल पर ही वोट स्वीकार करती है! इसीलिए Modi जी 2024 के इलेक्शन से पहले, किसी भी तरह महाराष्ट्र में BJP की सरकार बनाना चाहते हैं!”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: श्रीराज ने लिखा कि ‘भाई, तुम गलत हो। ईवीएम ऐसे नहीं काम करता है। स्वतंत्र एजेंसियों ने भी यह चेक किया है। अब विपक्ष भी ये नहीं बोलता। विपक्ष को वोट नहीं मिलते क्योंकि कोई विपक्ष है ही नहीं इंडिया में।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पिछले ही चुनावों में राजस्थान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र तीनों जगह बीजेपी की सरकार होने के बाद भी विपक्ष की सरकार बनी, तब क्यों नहीं ईवीएम ने कमल का निशान स्वीकार किया?’
आदी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शिवराज सिंह चौहान को हराकर फिर कमलनाथ मध्य प्रदेश में कैसे आ गए थे?’ मुहम्मद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैं योगी जी से गुजारिश कर रहा हूं कि दुबई का नाम बदलकर दूबे नगर कर दिया जाए, वहां बैठककर KRK बड़े क्रांतिक्रारी हो रहे हैं।’
अनिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दुबई मे बैठकर आप सही अनुमान लगाते हो बॉलीवुड एक्टर साहब।’ विकास सारस्वत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘राजस्थान में तो सरकार कांग्रेस की थी फिर 2019 में एक भी कांग्रेस का MP क्यों नही बना?’ एक यूजर ने लिखा ‘इन्हें तो पद्मभूषण मिलना चाहिए।’
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में हो रही हलचल के पीछे भाजपा का हाथ बताया जा रहा है। 24-25 जून की रात शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात की भी खबर सामने आई थी। इसके बाद लोगों ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र में खड़े हुए इस विवाद में बागी विधायकों के पीछे नहीं बल्कि साथ खड़ी है।