उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। दूसरी ओर लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार विपक्षी दलों के साथ-साथ आम लोगों के भी निशाने पर आ गई है। इन मामलों को लेकर हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने यूपी की जनता से अनुरोध किया कि वह भाजपा और ओवैसी को वोट न दें। इसके साथ ही उन्होंने यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी की भागीदारी पर भी ट्वीट किया।
कमाल राशिद खान ने यूपी की जनता से आग्रह करते हुए लिखा, “मैं अपने राज्य उत्तर प्रदेश की जनता से यह आग्रह करता हूं कि कृप्या वे भाजपा और ओवैसी की पार्टी को किसी भी कीमत पर वोट न दें। इसके अलावा आप लोग कांग्रेस, आप, सपा और बसपा जैसी पार्टियों के लिए वोट कर सकते हैं। चारों पार्टियां हिंदू नेताओं से ही ताल्लुक रखती है।”
कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये। जगमीत चावला नाम के यूजर ने लिखा, “यह 2021 है और लोग भारत में वोट देते समय कास्ट और धर्म देखते हैं।” प्रसेन नाम के यूजर ने लिखा, “भाजपा तो जीतेगी भाई। अंधभक्तों को रोका नहीं जा सकता। और बाकी भाजपा नेता जितनी भी भकवास क्यों न हों, मोदी जी के चेहरे देखकर ही लोग पार्टी को वोट देते हैं।”
शिवेंद्र सिंह नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “बसपा को नहीं। उनके हालिया बयान और कदम भाजपा के समर्थन में हैं।” राकेश पालिवाल नाम के यूजर ने लिखा, “बहुमत बता देगा कि कौन ज्यादा बेहतर है।”
अपने एक ट्वीट में कमाल राशिद खान ने प्रियंका गांधी और ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए लिखा, “देखिये भक्तों के कहने से कुछ नहीं होता। भक्तों ने तो बंगाल के लिए भी यही कहा था कि आएगा तो मोदी ही। आपके सामने है। दीदी ने भाजपा का पूरी तरह से सफाया कर दिया कि ना रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी। मोदी जी दीदी-दीदी करते रह गए और दीदी ने खेला कर दिया। अब प्रियंका यूपी में खेला करेंगी।”
कमाल राशिद खान यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक ट्वीट में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए लिखा, “मेरी प्रिय यूपी की जनता, अब खुलेआम आवाज उठानी होगी। मोदी, योगी सरकार गिरानी होगी।”