पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के इन्वेस्टर समिट को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नेशनल ऑटोमॉबिल स्क्रैपिंग पॉलिसी को लॉन्च किया। उनका कहना है कि इसके जरिए देश में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। पीएम मोदी ने कहा कि इससे देश के आर्थिक विकास में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही नई स्क्रैपिंग पॉलिसी वेस्ट टू वेल्थ का मंत्र भी आगे बढ़ाएगी। पीएम मोदी के मुताबिक योजना से ऑटो-मेटल इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा और स्क्रैपिंग के क्षेत्र में काम करने वालों को फायदा भी होगा। पीएम नरेंद्र मोदी के इस कदम पर अब बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने चुटकी ली।

एक्टर कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी के साथ-साथ राजीव गांधी का भी जिक्र किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कबाड़े पर भी एक घंटे का भाषण दे दिया। सोचो अगर मोदी जी राजीव गांधी जी की तरह देश में कंप्यूटर लाए होते तो भाषण कितना बड़ा होता।”

कमाल राशिद खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही यूजर भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं। सिद्धार्थ नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, “मोदी जी विश्व के बेस्ट पीएम हैं। उन्होंने मात्र पांच सालों में ही भारत को अमेरिका में तब्दील कर दिया है।”


राहुल नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “कबाड़ नहीं सोना है भाई वो।” मुकेश कुमार नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान से सहमति जताते हुए लिखा, “बहुत सी गलत बातों में एक सही बात कह दी।” बता दें कि इससे पहले कमाल राशिद खान ने दिल्ली के जंतर मंतर पर हुई मुस्लिम विरोधी नारेबाजी को लेकर भी ट्वीट किया था।

कमाल राशिद खान ने ट्वीट में लिखा था, “भाजपा यह बात अच्छे से जानती है कि अगर उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले कुछ बड़ा नहीं हुआ तो उसका सफाया हो जाएगा। इसलिए जल्दी ही कुछ बड़ा होने वाला है। शुरुआत जंतर मंतर से हो चुकी है। बस अब फुल प्लानिंग को अंजाम दिया जाना बाकी है।”