गृह मंत्री अमित शाह बीते दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी, डिप्टी सीएम व अन्य सदस्यों संग मंच साझा करते हुए जनता का संबोधन किया। इस दौरान अमित शाह ने मुगलों, यूपी में हुए दंगों और राम मंदिर का भी जिक्र किया। गृह मंत्री अमित शाह की इस बात को लेकर अब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर भारतीयों को केवल बेवकूफ बनाना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने बसपा को भी आड़े हाथों लिया।

कमाल राशिद खान ने ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र करते हुए लिखा, “आज अमित शाह जी ने लखनऊ में हुई अपनी चुनावी रैली में मुगलों, कार सेवकों, राम मंदिर और दंगों का जिक्र किया। यह इस बात का सबूत है कि भाजपा केवल 85 प्रतिशत भारतीयों को धर्म के नाम पर बेवकूफ बनाना और उनपर राज करना चाहती है। मतलब भाजपा भारत को नष्ट कर रही है।”

कमाल राशिद खान यहीं नहीं रुके, उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर भी तंज कसा। अपने ट्वीट में एक्टर ने लिखा, “मुझे लगता है कि बसपा चुनाव से पहले ही खत्म हो जाएगी। मायावती बसपा की टिकट पर चुनाव लड़वाने के लिए उम्मीदवारों को नहीं ढूंढ पाएंगी। आज ही बसपा के छह विधायकों ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।”

कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये। एक यूजर ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “भाजपा एक ऐसा दौर है जो गुजर जाएगा। तर्कसंगत भारतीयों को भाजपा के फूट डालो राज करो के खिलाफ एकजुट और मजबूत होकर खड़ा रहना चाहिए।”

कुणाल नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “आजादी में जिन लोगों का कोई रोल नहीं था, वे लोग आजकल अपनी देशभक्ति ज्यादा दिखा रहे हैं। मकसद एक ही है और वो हम सभी 130 करोड़ भारतवासी जानते हैं।” गौतम नाम के यूजर ने लिखा, “यूपी चुनाव के बाद भाजपा की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है।” बता दें कि इससे पहले कमाल राशिद खान ने प्रशांत किशोर पर भी ट्वीट किया था।