आयकर विभाग ने बीते शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के मऊ आवास पर छापेमारी की। दूसरी टीम ने लखनऊ में जैनेंद्र यादव और मैनजुपी में मनोज यादव के घर छापा मारा। ये सभी लोग सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी बताए जा रहे हैं। इस कदम को लेकर केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ गई है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा और सवाल किया कि ऐसे कब तक राज करोगे साहब।
प्रधानमंत्री मोदी को लेकर किया गया कमाल राशिद खान का यह ट्वीट खूब सुर्खियों में है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, “ईडी, सीबीआई, एनआईए और आईटी के जोर पर कब तक 140 करोड़ भारतीयों पर राज करोगे साहब। ये जनता है, उखाड़ फेंकेगी एक दिन।” कमाल राशिद खान यहीं नहीं रुके, उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए और भी कई ट्वीट किये।
इनकम टैक्स विभाग और ईडी को आड़े हाथों लेते हुए कमाल राशिद खान ने ट्वीट किया, “इनकम टैक्स विभाग और ईडी ने यूपी में अपना काम शुरू कर दिया है। पिछले साल से दोनों विभाग के अधिकारी सो रहे थे। अब सभी विपक्ष के नेता यूपी में भ्रष्ट बन चुके हैं। ये डराने धमकाने की राजनीति सही नहीं है।”
अपने दूसरे ट्वीट में कमाल राशिद खान ने नोटबंदी का भी जिक्र किया और लिखा, “हर नेता 30 से 40 करोड़ रुपये काला धन विधायक चुनाव लड़ने के लिए लगाता है और हर भारतीय इस बारे में बहुत अच्छे से अवगत है। मोदी जी बीते यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही नोटबंदी लेकर आए थे और अब इनकम टैक्स ने विपक्ष के नेताओं पर छापेमारी शुरू कर दी है। मतलब किसी भी विपक्ष के नेता के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं होने चाहिए।”
कमाल राशिद खान के इन ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। वी रविकृष्ण नाम के यूजर ने केआरके के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। लोग इन सभी संस्थानों में विश्वास खो बैठेंगे। हमें याद रखना चाहिए कि सरकार हर पांच साल में बदलती है, लेकिन संस्थाएं वह रहती हैं। ऐसे में ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम कानून के मुताबिक काम करें।” मनीष सिंघल नाम के यूजर ने लिखा, “अगर वो कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं तो उन्हें डर ही नहीं होना चाहिए।”