बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि केकलां अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स की वजह से जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। कल्कि ने बताया कि बॉलीवुड में कई लोग अपनी इमेज बिल्डिंग के लिए बहुत पैसा खर्च करते हैं। कल्कि ने बताया कि कई एक्टर्स असल में छोटे से 1बीएचके फ्लैट्स में रहते हैं मगर दिखावा करने के लिए महंगी गाड़ियों में आते हैं।

हाल ही में एक यूट्यूब चैनल Aleena Dissects पर बातचीत करते हुए कल्कि ने बताया कि कैसे कई स्टार्स अपनी पब्लिक इमेज को बनाए रखने के लिए अपनी बेसिक जरूरतों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। इस दौरान कल्कि ने यह भी बताया कि वे खुद कभी ऐसी कोशिशों का हिस्सा नहीं रही हैं, लेकिन उन्हें यह देखा है कि कई लोग अपनी इमेज बिल्डिंग के लिए बहुत पैसे खर्च करते हैं।

कल्कि ने कहा, “मैं कई सालों तक फिल्मफेयर अवार्ड्स में अपनी स्विफ्ट कार से पहुंची हूं और मेरा ड्रेस कार से भी बड़ा होता था। वे मेरी कार को अंदर जाने से रोक देते थे और मुझे अपना इनवाइट दिखाना पड़ता था और फिर कहती थी, ‘यह मैं हूं।’”

दीपिका कक्कड़ के लिवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर, शोएब इब्राहिम ने इमोशनल होकर दिया हेल्थ अपडेट | TV Adda

कल्कि ने ये भी कहा, “यह मेरी पहचान है, और मैं अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीना चाहती हूं। जब आपके पास कोई गार्ड या अनावश्यक चीजें नहीं होतीं, तो आपकी पहचान भी आसान नहीं होती। हां, एयरपोर्ट पर यह समस्या जरूर होती है, क्योंकि वहां हर समय सेल्फी की लाइन लगी रहती है।”

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या पब्लिक रिलेशन और इमेज बिल्डिंग बॉलीवुड में काम करने वाले एक्टर्स के लिए जरूरी है, तो उन्होंने कहा, “यह एक हद तक जरूरी है। अगर आप बड़े स्टार हैं तो सुरक्षा भी जरूरी हो जाती है, क्योंकि कुछ क्रेजी लोग भी होते हैं जो बड़े सितारों के पीछे पड़े रहते हैं। लेकिन मेरी राय में, मुझे ऐसे झंझटों की जरूरत नहीं।”

YRKKH Leap: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में 6 साल के लीप के बाद ऐसी दिखेगी अभीरा की बेटी ‘पूकी’, अरमान बना आरजे

कल्कि ने बताया कि लोग अपनी इमेज बनाए रखने के लिए कितनी हद तक जाते हैं। कल्कि ने बताया, “मैं जानती हूं ऐसे लोग जो छोटे 1BHK में रहते हैं, लेकिन उनके पास ऑडी है। वे मीटिंग्स के लिए ऑडी में आते हैं, लेकिन असल में वे छोटे से घर में रहते हैं। पर मेरे लिए, आज़ादी सबसे ज़्यादा अहम है। मैं भी पैसा खर्च करती हूं, लेकिन खूबसूरत घर में रहने और गोवा से मुंबई आने-जाने पर।”