Who Is This Bollywood Actress: आज बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं, ऊपर उनकी बचपन की तस्वीर लगी है, क्या आप उनकी फोटो देखकर पहचान पाए कि ये कौन है। चलिए हिंट के लिए आपको बता दें कि इन्होंने 90 के दशक की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है और आज भी फिल्मों और ओटीटी पर उनका दबदबा कायम है। ये बॉलीवुड की क्वीन हैं और आज भी अपने अभिनय से कई नए स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आती हैं।
अगर अभी भी आप इन्हें नहीं पहचान पाए, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये कोई और नहीं, बल्कि काजोल हैं। काजोल फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। उनकी मां तनुजा अपने समय की बेहतरीन स्टार रही हैं और उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए काजोल ने भी इंडस्ट्री में कदम रखा। आज 5 अगस्त को काजोल 51 साल की हो गई हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उनके फिल्मी करियर के बारे में और उनसे जुड़े कई दिलचस्प किस्सों के बारे में।
घर जाना चाहती थीं काजोल
काजोल अक्सर अपनी मां और फेमस एक्ट्रेस तनुजा के साथ अपने मजबूत रिश्ते के बारे में खुलकर बात करती रहती हैं। हालांकि, बहुत कम लोग उनकी नानी के साथ उनके गहरे इमोशनल अटैचमेंट के बारे में जानते हैं। एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि कैसे वह एक बार अपनी बीमार नानी को देखने के लिए बोर्डिंग स्कूल से भाग गई थीं। द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में काजोल ने बताया था कि वह चार पीढ़ियों के घर में पली-बढ़ीं। उनकी परनानी, नानी, मां और खुद वह। इसी वजह से उनका सभी के साथ एक खास लगाव था।
काजोल ने बताया, “मुझे पता चला कि मेरी नानी की मां बहुत बीमार हैं। मैंने अपनी मां को फोन किया, लेकिन उन्होंने मुझे घर वापस आने की इजाजत नहीं दी, क्योंकि उन्होंने कहा कि तुम्हारे स्कूल चल रहे हैं, एग्जाम है और छुट्टियां दिसंबर में होगी, तो तुम दिसंबर में ही आना।” इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय सिर्फ 11 साल की थीं।
बोर्डिंग स्कूल से भाग गई थीं काजोल
इसके आगे एक्ट्रेस ने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया, “मेरी एक फ्रेंड थी वो भी नाखुश थी उस समय, किसी वजह से मुझे… हालांकि, मुझे पता नहीं था कि क्या वजह थी। फिर हम दोनों ने तय किया कि हम जाएंगे। हम यहां से भाग (बोर्डिंग स्कूल) जाएंगे, हम बॉम्बे जाएंगे और पंचगनी में मेरे था, मैं उनके पास गई।
सुबह हम निकल गए दोनों और मैंने उन्हें (मामा) बताया कि मां ने मुझे घर बुलाया है और मुझे बस में बैठने को कहा है। मामा ने मेरी बात मान ली और मुझे बस में बैठा दिया। अब हम इंतजार कर रहे हैं कि बस शुरू होगी, तभी हमारी नन आईं और उन्होंने मेरा कान पकड़कर मुझे वापस स्कूल ले गईं। इसके बाद मेरी मां आईं, बहुत ड्रामा हुआ और मुझे बहुत डांट पड़ी।”
डेब्यू फिल्म हुई फ्लॉप
काजोल ने साल 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस मूवी में उनकी जोड़ी कमल सदाना के साथ दिखाई दी और एक्ट्रेस की मां तनुजा भी इसका हिस्सा थीं। हालांकि, यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इसके बाद एक्ट्रेस साल 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ में दिखाई दीं। इसमें उनकी जोड़ी सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आई और यह मूवी सुपरहिट हुई। इसके बाद उन्होंने कभी अपनी लाइफ में पीछे मुड़कर नहीं देखा।
‘बाजीगर’ के बाद काजोल ने ‘ये दिल्लगी’, ‘उधार की जिंदगी’, ‘करण-अर्जुन’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। बड़े पर्दे के बाद एक्ट्रेस ने ओटीटी पर भी कदम रखा और ‘द ट्रायल’ में अपना दम दिखाया।
‘हीरोइन चेंज कर दो’, जब तमन्ना भाटिया ने की थी एक सीन में बदलाव की मांग, दिखाया था बाहर का रास्ता