बॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस ने क्रिकेटर से शादी की तो किसी का दिल बिजनेसमैन पर आया। शिल्पा शेट्टी , जूही चावला, सोनम कपूर समेत कई एक्ट्रेसेस ने लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहने वाले व्यापारियों से शादी की है, जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है। इन हसीनाओं की पर्सनल नेट वर्थ भी कम नहीं है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस एक्ट्रेस के पति के पास कितनी संपत्ति है और कौन एक्ट्रेस सबसे ज्यादा अमीर है।
जूही चावला के पति जय मेहता
बिजनेसमैन से शादी करने वाली एक्ट्रेस में सबसे पहला नाम जूही चावला का आता है। उन्होंने साल 1995 में ‘द मेहता ग्रुप’ के चेयरमैन जय मेहता से शादी की थी। इसके साथ ही वो IPL टीम कोलकाता नाइट राइर्डस के को-ऑनर हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 4,000 करोड़ की संपत्ति है। वहीं बात जूही चावला की करें तो उनके पास 6 मिलियन डॉलर यानी 44 करोड़ रुपये के लगभग की संपत्ति है।

सोनम कपूर के पति
सोनम कपूर ने साल 2018 में आनंद आहूजा से शादी की थी, जो एक बड़े बिजनेसमैन हैं, जो मल्टी ब्रांड स्नीकर कंपनी चलाते हैं। जिनकी संपत्ति 4000 करोड़ रुपये की आंकी गई है, इसमें आनंद का दिल्ली स्थित एक आलीशान बंगला भी है, जिसकी कीमत करीब 173 करोड़ रुपये है। वहीं सोनम कपूर की संपत्ति करीब 115 करोड़ आंकी गई है।

शिल्पा शेट्टी के पति
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कौन नहीं जानता। वह हाल ही में एक फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। वैसे पेश से वह एक बिजनेसमैन हैं, जिनके पास करीब 2,800 करोड़ की संपत्ति है। वहीं शिल्पा शेट्टी खुद 134 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। शिल्पा ने साल 2009 में राज कुंद्रा से शादी की थी और शिल्पा उनकी दूसरी पत्नी हैं।

दीया मिर्जा के पति
दीया मिर्जा ने 2023 में एक मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी। उनके पति रियल एस्टेट प्राइवेट इक्विटी और इंवेस्टमेंट बैंकिंग में 10 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। रेखी सबसे बड़े आरईआईटी (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) आईपीओ पर भी सलाकार रह चुके हैं, जोहांगकांग में लिंक रीट का 2.6 बिलियन डॉलर (लगभग 21,714 करोड़ रुपये) का आईपीओ है।
