जूही चावला और शाहरुख खान की जोड़ी सुपरहिट थी, दोनों ने साथ में डर, यस बॉस, और डुप्लीकेट जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। दोनों पर फिल्माया गाना- ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ आज भी खूब सुना और देखा जाता है। शाहरुख और जूही का रिश्ता सिर्फ ऑनस्क्रीन नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी शानदार है। जूही और शाहरुख बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। जूही और शाहरुख ने साथ मिलकर फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी “ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड” भी शुरू की थी और आज भी साथ में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक हैं।

हाल ही में जूही का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ जिसमें एक्ट्रेस बता रही थीं कि जब उनकी प्रोडक्शन कंपनी बंद हो गई थी तब उनकी दोस्ती में फासला आ गया था। जूही चावला ने ये भी बताया कि आईपीएल में उनकी टीम KKR जब शुरुआती मैच में खराब प्रदर्शन कर रही थी तब उनके बच्चे अर्जुन मेहता और जान्हवी मेहता बहुत दुखी हो जाया करते थे।

जूही ने बताया कि जब KKR IPL की शुरुआत में बार-बार नीचे आता था, तो उनके बच्चे रोने लगते थे। उन्होंने कहा: “शुरुआत के वो साल बहुत मुश्किल थे। जब टीम आखिरी नंबर पर आती थी तो मेरे बच्चे कहने लगते थे, ‘ये कैसी टीम है आपकी?’ और वे Dhirubhai Ambani International School जाते थे, जहाँ बाकी बच्चों के परिवार मुंबई इंडियंस से अटैच थे। ऐसे में उन्हें और भी बुरा लगता था।”

‘खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे’, संदीप रेड्डी वांगा ने ‘स्पिरिट’ से बाहर होने पर दीपिका पादुकोण पर लगाया ‘डर्टी पीआर गेम’ का आरोप?

ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड कंपनी हुई बंद तो शाहरुख खान और जूही चावला के रिश्ते में आ गई थीं दूरियां

साल 1999 में जूही चावला और शाहरुख खान ने निर्देशक अज़ीज़ मिर्ज़ा ने साथ मिलकर एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की जिसका नाम रखा Dreamz Unlimited। शाहरुख खान और जूही चावला ने इस बैनर के तहत कई फिल्में बनाईं- फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, अशोका, और चलते चलते। लेकिन ये कंपनी ज़्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। जिससे शाहरुख और जूही की दोस्ती में भी तनाव आ गया था।

जूही ने कहा: “अशोका को क्रिटिक्स से तारीफ़ मिली लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नहीं चली। फिर चलते चलते बनी। उस दौरान मैं प्रेग्नेंट थी और ज़्यादातर समय लंदन में थी, इसलिए शूटिंग में बहुत शामिल नहीं हो सकी। इसके बाद कुछ समझ नहीं आया… फिर अज़ीज़ जी की पत्नी का देहांत हो गया और वो टूट गए। और शायद इसलिए Dreamz Unlimited की और फिल्में नहीं बन पाईं, क्योंकि हम अज़ीज़ जी के बिना कुछ बनाना नहीं चाहते थे।”

Bhool Chuk Maaf Vs Kesari Veer BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर पस्त हुई सूरज पंचोली की फिल्म, जानें क्या है राजकुमार राव स्टारर का हाल

जूही चावला ने आगे कहा, “उस समय मेरा काम बदल रहा था, मेरा परिवार बढ़ रहा था। हम दोनों की ज़िंदगी की दिशा अलग हो गई। पहले हम सेट पर साथ रहते थे, फिर मैं परदे के पीछे काम करने लगी और धीरे-धीरे एक दूरी सी बन गई।”

शाहरुख खान ने गौरी खान के साथ मिलकर शुरू की रेड चिलीज़

जूही ने ये भी बताया कि आगे जाकर उनकी फिल्मों की चॉइस भी बदल गई। जूही ने जहां 3 दीवारें, माय ब्रदर… निखिल, झंकार बीट्स जैसी अलग तरह की फिल्में करना शुरू कर दी थीं। वहीं शाहरुख खान पहले की तरह मेनस्ट्रीम कमर्शियल सिनेमा में सक्रिय रहे। जिसकी वजह से भी ये दूरियां बढ़ गईं। नतीजा ये हुआ कि शाहरुख खान और जूही चावला की प्रोडक्शन कंपनी बंद हो गई। बाद में शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान के साथ मिलकर रेड चिलीज़ कंपनी शुरू की जो आज भी शानदार तरीके से काम कर रही है।

‘आपका लड़का लात मारता है’, सौतेली मां मधुबाला और पिता किशोर कुमार के बीच में सोते थे अमित कुमार

वहीं शाहरुख खान और जूही चावला ने साथ में आईपीएल टीम शुरू की- जिसका नाम रखा कोलकाता नाइट राइडर्स। दोनों लंबे समय से केकेआर के सह-मालिक हैं।