बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने साल 1986 में आई फिल्म ‘सल्तनत’ से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान 1988 में आई मूवी ‘कयामत से कयामत तक’ से मिली। इसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। इसके बाद तो उन्होंने ‘अमर प्रेम’, ‘चांदनी’, ‘स्वर्ग’, ‘डर’, ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘इश्क’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
जब जूही अपने करियर के पीक पर थीं, तो उन्होंने बिजनेसमैन जय मेहता से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। दरअसल, दोनों की मुलाकात एक डिनर पार्टी में हुई थी, जिसके बाद उनकी दोस्ती हुई और फिर वह धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। आज 13 नवंबर को अभिनेत्री अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं, तो ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में।
यह भी पढ़ें: ‘आपके घर में मां-बाप हैं…’, धर्मेंद्र के घर के बाहर मौजूद पैपराजी पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले- शर्म नहीं आ रही
जय मेहता-जूही चावला की लव स्टोरी
जय मेहता हमेशा से ही मीडिया से दूर रहे हैं। बॉलीवुड की दिग्गज हस्ती से शादी करने के बाद भी वह सुर्खियों से दूर रहे। हालांकि, उनकी अपार संपत्ति और बिजनेस एम्पायर अक्सर फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था। जूही ने कहा, “शादी से पहले जय मुझे रोज खत लिखते थे। शादी के बाद ये सब बंद हो गया (हंसते हुए)।
उन दिनों हम एक-दूसरे को खत और कार्ड भेजते थे, जो अब ईमेल और व्हाट्सएप मैसेज में बदल गए हैं। जय और मेरी मुलाक़ात एक डिनर पर हुई थी और फिर वो मेरे आस-पास मंडराने लगे। एक बार मेरे जन्मदिन पर उन्होंने मुझे लाल गुलाबों से भरा ट्रक भेजा और मुझे उन्हें हां कहने में एक साल लग गया।”
जब जूही ने छुपाई अपनी शादी
जूही चावला और जय मेहता की शादी 1995 में हुई थी, लेकिन उन्होंने लंबे समय तक अपने रिश्ते को गुप्त रखा। साल 2001 में जब जूही अपनी पहली संतान जाह्नवी मेहता की मां बनने वाली थीं, तब जाकर उनकी शादी की खबर सामने आई। अपनी शादी को सीक्रेट रखने की वजह बताते हुए जूही ने राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं उस वक्त अपने करियर में ठीक से स्थापित हो रही थी और अच्छा काम मिलना शुरू हुआ था।
तभी जय मेरी जिंदगी में आए। मुझे डर था कि अगर शादी की बात लोगों को पता चली, तो मेरा करियर खत्म हो सकता है। इसलिए हमने तय किया कि इस बात को फिलहाल छुपा लिया जाए, ताकि मैं काम करती रहूं और सब ठीक चले।”
जब जूही ने दिया जय का साथ
जूही चावला से शादी करने से पहले जय मेहता की शादी सुजाता बिड़ला से हुई थी, जो मशहूर उद्योगपति यश बिड़ला की बहन थीं, लेकिन साल 1990 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 605 हादसे में सुजाता की मौत हो गई। इस हादसे ने जय को तोड़ कर रख दिया था। ऐसे मुश्किल समय में जूही ने उनका साथ दिया। जूही की मौजूदगी ने जय को इस गहरे सदमे से उबरने में मदद की। फिर वक्त के साथ दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
जय मेहता का अरबों डॉलर का साम्राज्य
जय मेहता मुंबई स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘द मेहता ग्रुप’ के चेयरमैन हैं। इस ग्रुप का मुख्यालय गांधीनगर में है और इसकी शाखाएं अमेरिका और अफ्रीका में भी हैं। जय को यह व्यवसाय उनके माता-पिता महेंद्र और सुनयना मेहता से विरासत में मिला है। उनके दादा, उद्योगपति नानजी कालिदास मेहता ने इस ग्रुप की स्थापना 20वीं सदी की शुरुआत में की थी।
मेहता समूह का कारोबार चीनी, सीमेंट, पैकेजिंग, फूलों की खेती, इंजीनियरिंग और बिजली के केबल जैसे क्षेत्रों में फैला हुआ है। रिपोर्टों के अनुसार, 2024 तक इस बहुराष्ट्रीय समूह का मूल्यांकन 2.1 अरब डॉलर (लगभग 17,555 करोड़ रुपये) से ज्यादा था। इसके अलावा जय, शाहरुख खान के साथ आईपीएल फ्रैंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के भी सह-मालिक हैं। 2007 में, उन्होंने टीम को लगभग 623 करोड़ रुपये (75 मिलियन डॉलर) में खरीदा था। 2025 तक, इसका मूल्यांकन बढ़कर 9,139 करोड़ रुपये (1.1 बिलियन डॉलर) हो गया।
जय और जूही की आलीशान संपत्तियां
लग्जरी कारों के बेड़े के मालिक होने के अलावा, जय और जूही के पास कई आलीशान संपत्तियां भी हैं। उनका मुंबई स्थित आवास श्रीलंकाई वास्तुकार चन्ना दासवटे द्वारा डिज़ाइन किया गया, जो एक शानदार दो-मंजिला डुप्लेक्स है, जिसमें 2,200 वर्ग फुट का विशाल टैरेस है। इस अलावा कपल का गुजरात के पोरबंदर में एक पैतृक घर भी है।
