जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर कश्मीर के कुछ नेता लगातार यह कहते रहे हैं कि दोबारा 370 को कश्मीर में लागू किया जाना चाहिए। इसी मामले पर कश्मीर में यूथ कांग्रेस के नेता जहांजैब सिरवाल ने एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव जीतने वाले जो बाइडेन का नाम लेते हुए कहा कि बाइडेन अब 370 पर भारत सरकार पर दबाव बनाएंगे। बाइडेन के दबाव से 370 और 35A का फैसला वापस होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि अनुच्छेद 370 पर सरकार का फैसला अलोकतांत्रिक था।
उनके इसी बयान पर एबीपी न्यूज़ के एक कार्यक्रम में गर्मागर्म बहस देखने को मिली। कार्यक्रम में कश्मीर से वकील माजिद हैदरी जुड़े थे जिन्हें लेकर डिबेट के दौरान एबीपी के एंकर ने कहा, ‘माजिद हैदरी साहब मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि आप हिन्दुस्तान के नागरिक हैं या अमेरिका के नागरिक हैं? आप कंगना रनौत के जो बाइडेन वाले बयान पर सफाई मांग रहे हैं। आप जहांजैब सिरवाल के बयान का समर्थन कर रहे हैं।’
जवाब में माजिद हैदरी कहते हैं, ‘आज वो (कंगना) माफी मांगे न देश से। एक नए राष्ट्रपति को बागी, गजनी कहा कंगना रनौत ने।’ माजिद हैदरी ने कंगना रनौत के लिए ‘भाजपा की अंडरकवर एजेंट’ शब्द का इस्तेमाल किया। उनके इस बात पर एंकर ने कहा, ‘भाजपा कांग्रेस से बड़ा देश है या नहीं है? हिंदू, मुसलमान से बड़ा देश है या नहीं है?’
माजिद हैदरी कहते हैं, ‘देखिए अगर ये देश आज आजाद है तो कांग्रेस की वजह से है, भाजपा की वजह से नहीं, कांग्रेस ने अपना खून दिया है, इस देश की आजादी के लिए भाजपा ने नहीं दिया। मुझे भाजपा का एक व्यक्ति दिखा दीजिए जिसने देश के लिए खून दिया हो, एक भी नहीं। अगर एक का भी नाम बता देंगे न तो मैं अभी आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ज्वॉइन कर लूंगा। नहीं दे सकते जवाब, ये नाटक करते हैं।’
माजिद हैदरी पैनल में शामिल बीजेपी नेता इकबाल सिंह लालपुरा को इंगित कर ये बातें बोल रहे थे। इकबाल सिंह कांग्रेस यूथ नेता के बयान पर माजिद हैदरी से सवाल पूछ रहे थे और उनसे यह भी पूछ रहे थे कि क्या आप भारत के साथ हैं?