Jolly LLB 3 Teaser Review & Release Date: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है। ये 2013 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ की तीसरी किस्त है। इससे पहले इसके दोनों पार्ट हिट रहे हैं, जिसमें से पहले भाग में अरशद वारसी और दूसरे भाग अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था। ऐसे में अब इसके तीसरे भाग में दोनों स्टार्स एक साथ कोर्ट में आमने-सामने होंगे। लेकिन, इस बार कोर्टरूम में केस तो लड़ा जाएगा मगर इसके साथ ही इनकी आपसी कलह भी खूब होगी, जिसकी झलक टीजर में दिखाई गई है। चलिए बताते हैं इसके बारे में…
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के टीजर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, जिसे अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसका टीजर काफी दिलचस्प है, जिसे देखकर यकीनन आपकी एक्साइटमेंट और भी बढ़ जाएगी। इस कोर्टरूम ड्रामा में कॉमेडी के साथ ही भरपूर कलेश को दिखाया गया है। इसके 1.30 मिनट के टीजर में फनी डायलॉग्स से लेकर मेजदार सीन्स तक देखने के लिए मिल रहे हैं। ये पिछली वाली दोनों ‘जॉली एलएलबी’ से अलग है।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी उर्फ दोनों जॉली एलएलबी का सामना कोर्ट में होता है। एक जॉली कानपुर तो दूसरा जॉली मेरठ से होता है। ऐसे में अब इनका आमना सामना किस केस को लेकर होता और आपसी कलह किस चीज की है। इसका तो टीजर में खुलासा नहीं किया गया है लेकिन, इनका 1722 होता है, जिसकी सुनवाई के लिए दोनों कोर्ट में उपस्थित होते हैं। दोनों जॉली का साथ आना फिल्म की कहानी को और भी रोमांचक बना रहा है। इनके आपसी झगड़ों ने कोर्ट को कलेश का अड्डा बना दिया। इसे देखकर जज बने सौरभ शुक्ला ने भी अपना माथा पीट लिया। उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है।
यहां देखें ‘जॉली एलएलबी 3’ की टीजर
कब रिलीज होगी ‘जॉली एलएलबी 3’?
‘जॉली एलएलबी 3’ का ना केवल टीजर रिलीज किया गया है बल्कि इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। इसके टीजर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। फैंस को इस फिल्म की रिलीज का अब बेसब्री से इंतजार है लेकिन, इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों को अभी थोड़ा और इंतजार करने की जरूरत है। टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट 19 सितंबर, 2025 बताई गई है। ‘जॉली एलएलबी’ की दोनों किस्तें बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इसका तीसरा पार्ट लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है। Coolie Vs War 2 Advance Booking: एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ रही रजनीकांत की ‘कुली’, ‘वॉर 2’ से है मुकाबला