Jolly Llb 3 Box Office Collection Day 5: कोर्ट रूम ड्रामा पर बनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ लोगों को काफी पसंद आ रही है और अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव स्टारर यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वीकेंड पर शानदार कमाई करने के बाद अब वीकडे में यह मूवी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और पांच दिन में ही इसने 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। अब इसके मंगलवार की कमाई भी सामने आ गई है। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने कितना बिजनेस किया है।
5वें दिन किया ठीक-ठाक कलेक्शन
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ धीमी रफ्तार के साथ 100 करोड़ की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें दिन मंगलवार को फिल्म ने 6.50 करोड़ का बिजनेस किया है और अभी तक इसका कुल कलेक्शन 65.50 करोड़ का हो चुका है। बता दें कि अक्षय-अरशद स्टारर इस मूवी ने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये कमाए, शनिवार को 20 करोड़ का बिजनेस किया और फिर तीसरे दिन रविवार को 21 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, सोमवार को मूवी ने सिर्फ 5.5 करोड़ कमाए।
100 करोड़ की तरफ बढ़ी ‘जॉली एलएलबी 3’
‘जॉली एलएलबी 3’ ने 5 दिनों में ही 65.50 करोड़ की कमाई कर ली है। अब यह मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस हफ्ते के आखिर तक फिल्म ये आंकड़ा पार कर लेगी। वहीं, ‘जॉली एलएलबी 3’ अक्षय कुमार के करियर की टर्निंग पॉइंट भी साबित हो सकती है।
वर्ल्डवाइड नोट छाप रही अक्षय-अरशद की फिल्म
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ भले ही धीमी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही हो, लेकिन वर्ल्डवाइड यह मूवी गर्दा उड़ा रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 5 दिन में इस मूवी ने विदेशों में 91.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: आपस में भिड़े अभिषेक-फरहाना, नॉमिनेट हुए ये 6 कंटेस्टेंट्स